शो के ऑफ-एयर होने पर अर्श गुजराल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं शॉक्ड और निराश हूं…

By :  vijay
Update: 2024-08-24 19:45 GMT

 गुम है किसी के प्यार में कुछ महीने पहले ही सात साल का लीप आया है, जिसमें हितेश भारद्वाज आए है. शो की कहानी अभी धीरे-धीरे आगे बढ़ ही रही है कि इसके ऑफ-एयर की खबरें सोशल मीडिया पर आने लगी. फैंस ये जानकर शॉक्ड हो गए. वहीं, हाल ही में हितेश ने इन खबरों पर रिएक्ट करते हुए बताया कि शो बंद नहीं होने वाला है. अब सीरियल में विलेन अर्श गुजराल का किरदार निभा रहे एक्टर ने अंकित अरोड़ा इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

क्या ऑफ-एयर होगा गुम है किसी के प्यार में?

गुम है किसी के प्यार में बंद नहीं हो रहा है. अंकित अरोड़ा ने टाइम्स नाउ/टेली टॉक इंडिया से बात करते हुए कहा, “मैं शॉक्ड और निराश हूं कि दर्शक हमारे शो के बंद होने की अफवाहों पर विश्वास कर रहे हैं. मैं बता दूं – शो तरह से सुरक्षित है और कहीं नहीं जा रहा है.”

अंकित अरोड़ा ने क्या कहा?

अंकित अरोड़ा ने कहा, ”गुम है किसी के प्यार में के ऑफ-एयर होने की अफवाहें बेसलेस है. शो की टीआरपी में हो सकता है थोड़ी गिरावट आई हो, लेकिन किसी भी शो के लिए ये नॉर्मल है.”

गुम है किसी के प्यार में के लेटेस्ट एपिसोड में क्या दिखाया जा रहा?

गुम है किसी के प्यार में दिखाया जा रहा कि सवी और रजत की शादी हो गई है. रजत की बहन ने दोनों के लिए होटल में एक कमरा बुक किया होता है. सवी को घबराहट होती है ये सोचकर कि रजत के दिमाग में अभी क्या चल रहा है. वहीं, आशका, अर्श से अपनी शादी करने की बात कहती है, लेकिन वो उसे टाल देता है. अर्श कहता है कि पहले सई की कस्टडी उन्हें मिल जाए, फिर वो शादी की बात करते हैं. आशका, सई की कस्टडी लेने के लिए वकील से बात करती है.

Similar News