अनु की ये सपोर्ट सिस्टम बनेगी नयी विलेन, आध्या को भड़काएगी, होगा खूब हंगामा

By :  vijay
Update: 2024-09-22 19:20 GMT

सीरियल अनुपमा का एपिसोड काफी धमाकेदार हो गया है. रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना इसमें लीड़ रोल प्ले करते हैं. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि अनु और अनुज साथ आ गए है. दोनों मिलकर अपनी सारी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. वहीं, शाह हाउस में वनराज के नहीं होने से सबकुछ बिखर सा गया है. तोशू और पाखी, आशा भवन में नहीं रहना चाहते है और वो लोग होटल में शिफ्ट हो जाते है. होटल जाकर वो दोनों सारी सुविधाएं एंजॉय करते है. पैसे चुकाने के टाइम पर उनका क्रेडिट कार्ड काम नहीं करता.

अनुपमा में क्या दिखाया जाएगा

सीरियल में दिखाया जा रहा है कि बाबूजी, बा को कीमती गहने लाकर देते हैं और उने अनु से रखने के लिए कहते हैं. अनु महंगे गहनों को अपने घर में रखने से कतराती है. वो उसे लॉकर में रखने की बात कहती है. हसमुख, लीला के अविश्वास को जानते हुए, जोर देकर कहता है कि गहने उनके पास ही रहें. ना चाहते हुए भी अनु मान जाती है.

ये शख्स चुरा लेगा सारे गहने

तोशू, बा और बाबूजी की गहने वाली बात सुन लेता है. वो उन्हें चुराने के बारे में सोचता है. मीनू और सागर उसे चुपके से भागते हुए पकड़ लेते हैं. ऐसे में तोशू उनपर पलटवार करता है और उल्टा इल्जाम मीनू और सागर पर लगा देता है. वो उनपर गहने चुराने का झूठा आरोप लगाता है.

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा

सीरियल में दिखाया जाएगा कि अनुज वापस से अपना कपाड़िया एंपायर वापस पाने की कोशिश करेगा. दूसरी तरफ वनराज की तरह ही तोशू अनुज का दुश्मन बनेगा. डिंपी अब धीरे-धीरे विलेन बनेगी और आध्या को अनुपमा के खिलाफ भड़काएगी. डिंपी कहेगी कि अनु उससे और अनुज से छुटकारा पाने का ट्राई कर रही है. क्या डिंपी की बातों में आध्या आएगी. क्या होगा आगे.

Similar News