सवी की दादी ने शो में आ रहे लीप को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- टिके रहने के लिए…

By :  vijay
Update: 2025-01-16 23:30 GMT

स्टार प्लस का शो गुम है किसी के प्यार में इस समय चर्चा में बना हुआ है. मेकर्स टीआरपी बढ़ाने और कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न लाने के लिए सीरियल में लीप पेश करने वाले हैं. इसके बाद नए कलाकारों की एंट्री होगी और पुराने स्टार्स अलविदा कहेंगे. भाविका शर्मा से लेकर हितेश भारद्वाज तक ने जाने की घोषणा कर दी है. सवी और रजत की कहानी 26 जनवरी तक अंत होगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लीप के बाद धीरज धूपर, अंकित नारंग, सनम जौहर और वैभवी हंकारे के साथ काम करेंगे.

गुम है किसी के प्यार में का हिस्सा बनने पर क्या बोली किशोरी शहाणे

लंबे समय तक गुम है किसी के प्यार में का हिस्सा रहीं किशोरी शहाणे ने अब लीप को लेकर अपनी राय रखी है. उन्होंने टेलीचक्कर संग बात करते हुए कहा, ”सीरियल मेरे जीवन और मेरे करियर में काफी महत्व रखता है. इसने मुझे काफी सक्सेस दिलाया है. भवानी काकू का किरदार जो मैंने निभाया था और इसकी एक खूबसूरत टैग लाइन ‘मस्त हा मस्त’ थी, आज भी लोकप्रिय है. उस किरदार ने मेरे करियर के लिए बहुत अच्छा काम किया. जब भी मैं किसी कार्यक्रम में जाती हूं तो लोग मुझे याद करते हैं. मुझे देखते ही कहते हैं मस्त हा मस्त और भवानी काकू. हालांकि मैं पिछले कुछ समय से इस शो का हिस्सा नहीं हूं, लेकिन मैंने यह शो साढ़े तीन साल तक किया था, जो कि बहुत लंबा समय है.”

किशोरी शहाणे ने गुम है किसी के प्यार में आ रहे लीप को लेकर तोड़ी चुप्पी

किशोरी शहाणे ने आगे कहा, ”प्रोजेक्ट अपनी नियति के साथ आती हैं. यहां तक ​​कि शो को भी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ता है. इसलिए टिके रहने के लिए लीप आना जरूरी है. नई कहानी से दर्शक नई जीज देखेंगे. यह सौभाग्य की बात है कि मैं जब थी, तो मेरी मेहनत रंग लाई. सीरियल की टीम बहुत मेहनती है.” एक्ट्रेस इन दिनों जी टीवी के शो ‘कैसे मुझे तुम मिल गए’ में बबीता के किरदार में नजर आ रही हैं.

Similar News