ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम हिना खान ने किया रैंप वॉक, कैंसर से जूझ रहीं एक्ट्रेस की हिम्मत को फैंस ने सहारा

By :  vijay
Update: 2024-10-02 19:01 GMT

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस हिना खान 36 साल की उम्र में ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज पर हैं. लेकिन इसके बावजूद भी हिना ने हिम्मत नहीं हारी है. आज यानी 2 अक्टूबर को हिना खान अपना बर्थडे माना रही हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर हिना का कुछ वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह रैंप वॉक करती हुईं नजर आ रही हैं. चलिए जानते हैं पूरी खबर विस्तार से…

हिना ने किया मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप वॉक

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप वॉक किया. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हिना गुलाबी रंग का सलवार सूट पहना हुआ है और ट्रांसपेरेंट दुपट्टे के साथ पेयर किया है. इसके साथ ही हिना ने अपने लुक को स्टेटमेंट ईयररिंग्स, गजरा, चूड़ियों और रिंग्स कैरी किया हुआ है जो उनके लुक को और भी खूबसूरत बना देता है.

फैंस ने कहा स्ट्रॉन्ग

हिना खान की इस हिम्मत को लोग खूब सराह रहे हैं. फैंस हिना को बहादुर शेरनी कह रहे हैं तो कुछ फैंस ने लिखा, “वह बहुत स्ट्रॉन्ग हैं. इसके सात ही तमाम लोग हिना की हिम्मत की दग दे रहे हैं.

कब किया हिना ने कैंसर की अनाउंसमेंट

याद हो कि हिना खान ने जून 2024 में ब्रेस्ट कैंसर का खुलासा किया. उन्हें सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए बताया कि वह स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. इतना ही नहीं हिना ने सोशल मीडिया पर यह भी बताया कि कीमोथेरेपी चल रहा है और साथ ही इलाज जारी है.

Similar News