अनुपमा में होगी शिवांगी जोशी की एंट्री? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, बता दिया सच
स्टार प्लस का मशहूर टीवी शो अनुपमा एक बार फिर चर्चा में है. पिछले कुछ दिनों से ऐसी चर्चा चल रही थी कि सीरीयल में 15 साल का लीप आने वाला है. ऐसे में इस टीवी शो से कई पुराने कलाकार की छुट्टी होगी और कई कलाकारों की एंट्री भी कराई जाएगी. एंट्री करने वालों में सबसे बड़ा नाम एक्ट्रेस शिवांगी जोशी का बताया जा रहा था. पर अब इन अफवाहों पर शिवांगी का रिएक्शन आ गया है. उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सच का खुलासा कर दिया है.
चर्चा थी कि शिवांगी जोशी लीप के बाद शो में अनुपमा और अनुज कपाड़िया की बेटी आद्या कपाड़िया का किरदार निभाएंगी. पर ये तमाम चर्चा अफवाह निकली है. शिवांगी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी के जरिए अफवाहों का खंडन कर दिया है. शिवांगी ने लिखा है, “ऐसी खबरें चल रही हैं कि मैं अनुपमा का हिस्सा बनने वाली हूं. मुझे लगा कि मुझे ये साफ कर देना चाहिए कि मैं ये शो नहीं कर रही हूं और तमाम अफवाहों का अंत कर दूं. मैं टीम को प्यार और लक विश करती हूं.”
इन लोगों ने छोड़ा शो
पिछले कुछ दिनों में राजन शाही के इस शो को कई लोगों ने अलविदा कहा है. इस वजह से शो लगातार चर्चा में भी बना हुआ है. हाल के दिनों में शो छोड़ने वालों में सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा का नाम है. दरअसल ये शो जितना ऑनस्क्रीन सुर्खियों में रहता है उतना ही ऑफस्क्रीन भी ये सुर्खियां बटोरता रहता है.
ये रिश्ता… से हुईं मशहूर
शिवांगी जोशी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी सीरियल से खूब मशहूर हुई थीं. इस सीरीयल में उन्होंने हिना खान की बेटी का किरदार निभाया था. शिवांगी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2015 में टीवी सीरियल बेगुसराय से की थी. हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक 2016 में उन्हें शो निकाल दिया गया था. इसके बाद ही उन्हें ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा का रोल मिला था.