अनुपमा में होगी इस पॉपुलर एक्ट्रेस की एंट्री, अनुज के बाद अनु की बनेगी सपोर्ट सिस्टम

By :  vijay
Update: 2024-10-18 18:47 GMT

राजन शाही के सीरियल ‘अनुपमा’ की कहानी 15 साल आगे बढ़ गई है और कई नये कास्ट की एंट्री हो गई है. शो में दिखाया जा रहा है कि अनु के साथ अब ना तो आध्या है और ना ही अनुज. आध्या अब द्वारका में रहती है और एक ट्रैवल गाइड है. वहीं, अनुज का कुछ अता-पता नहीं है. आध्या को खोजने के लिए अनु द्वारका जाती है. इस बीच सुनने में आ रहा है कि शो में एक नयी एंट्री होने वाली है.

अनुपमा में नये किरदार की हो रही एंट्री

सीरियल ‘अनुपमा’ में सेजल शाह, जानकी बेन का किरदार निभाते दिखेंगी. IWM Buzz.com की एक रिपोर्ट की मानें तो एक्ट्रेस शो में एक अहम रोल प्ले करेंगी. वो एक गुजराती महिला की भूमिका निभाएगी और उनका पॉजिटिव रोल होगी. एक्ट्रेस ने शो में एंट्री को लेकर कंफर्म किया है. उन्होंने कहा, “हां, मैं अनुपमा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाऊंगी.” एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि फिलहाल वह अपने किरदार के बारे में ज्यादा डिटेल से नहीं बता सकती.

इन सीरियल्स में सेजल शाह ने किया है काम

वहीं, ऐसा कहा जा रहा है कि  अनुपमा में सेजल शाह का किरदार अनुपमा के ब्रांड ‘मां की रसोई’ को ऊंचाई तक ले जाने में मदद करेगी. सेजल ने कई शोज में काम किया है, जिसमें साड्डा हक, हिटलर दीदी, थोड़ा सा बादल थोड़ा सा पानी शामिल है. पिछले बार एक्ट्रेस कुछ रीत जगत की ऐसी है शो में नजर आई थी. हालांकि शो कुछ महीनों में ही ऑफ एयर हो गया था. शो में मीरा देओस्थले और जान खान ने लीड रोल प्ले किया था. शो इसी साल मई में शुरू हुआ था और तीन महीनों में बंद हो गया. शो को टीआरपी नहीं मिल रही थी, जिसके बाद मेकर्स ने ये कदम उठाया था.

Similar News