सई की बातें सुनकर सवी की आंखों से छलके आंसू, क्या अर्श को छोड़ देगी आशिका?

By :  vijay
Update: 2024-11-26 19:17 GMT

 गुम है किसी के प्यार में दिखाया गया कि रजत खुद को आशिका और सवी के बीच फंसा हुआ पाता है. वह हिट-एंड-रन केस में एकमात्र सबूत को बर्बाद करने की कोशिश करता है. वह वकील के साथ मिलकर आशिका को बचाने का प्लान करता है. रजत नहीं चाहता कि किसी भी कीमत पर उसके बेटे कियान को आशिका के बिना रहना पड़े. दूसरी तरफ रजत और आशिका को साथ में लकी देख लेता है.

अर्श की बातों पर यकीन नहीं करेगी सवी

सीरियल में दिखाया जाएगा कि अर्श को बर्दाशत नहीं हो रहा कि आशिका, रजत के करीब जा रही है. वह सवी से इस बारे में बात करता है. अर्श, सवी को रजत पर आंख बंद करके भरोसा करने नहीं कहता. सवी कहती है कि उसे अपने पति पर पूरा भरोसा है. अर्श की किसी भी बात को वह मानने से मना कर देती है. लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सवी खुद को शांत करती है और रजत और आशिका के बारे में सोचने से खुद को रोकती है. सवी खुद से कहती है कि रजत ने उसे उसपर भरोसा करने के लिए कहा है और जब सही वक्त आएगा तो रजत उसे सारी सच्चाई बता देगा.

सई की बातें सुनकर सवी हुई इमोशनल

 गुम है किसी के प्यार में tदिखाया जाएगा कि सई, सवी से पूछती है कि बच्चे अस्पताल में कैसे पहुंचते हैं. सवी बताती है कि बच्चों को भगवान अस्पताल भेजते है और वहां से उसे माता-पिता उन बच्चों को घर लेकर आते हैं. सई, सवी से एक छोटे भाई की इच्छा जाहिर करती है. सई कहती है वह भगवान से प्रार्थना करेगी कि उसे एक छोटा भाई दे दे और सवी उसे अस्पताल से लेकर आ जाएगी. सई की बात सुनकर सवी काफी भावुक हो जाती है और उसकी आंखों में आंसू आ जाते हैं.

Similar News