रोहित को अपने बच्चे को लेकर सताएगा ये डर, रूही चलेगी ये चाल
स्टार प्लस का सबसे लंबे समय तक चलने वाला शो ये रिश्ता क्या कहलाता है अपने जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में हम देखते हैं कि डिलवरी के बाद अभीरा अपने काम पर लौट आती है और ज्योति नाम की महिला का केस लड़ती है. वह उसे न्याय भी दिलवाती है. इधर चारु भाभी की जीत का जश्न बनाती है, लेकिन ये खुशी ज्यादा समय तक नहीं रहती, क्योंकि ज्योति का पति अभीरा के बेबी को किडनैप कर लेता है.
दक्ष को किडनैपर से बचा लेती है अभीरा
ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड हम देखेंगे कि अभीरा अपने बच्चे को बचाने के लिए सब कुछ दांव पर लगा देती है. बड़े खतरे का सामना करते हुए वह अपहरणकर्ताओं से भिड़ने के लिए गोदाम में जाती है. वहां अपनी बहादुरी और सूझबूझ से दक्ष को बचाने में कामयाब होती है. पुलिस किडनैपर को पकड़ लेती है.
अभीरा के खिलाफ रोहित को भड़काती है रूही
इस घटना के बाद रोहित सदमें में है और बच्चे के प्रति अपना डर रूही को बताता है. वह उस पल का फायदा उठाते हुए रोहित के मन में संदेह पैदा करती है कि शायद अभीरा एक अच्छी मां नहीं है और बच्चे का ठीक से ख्याल नहीं रख सकती है. रोहित इसे सुनकर अपराधी महसूस करता है. वह सोचता है कि कहीं अभीरा-अरमान को बच्चा देकर उसने गलती तो नहीं कर दी है. क्या रोहित आने वाले एपिसोड में परिवार वालों को सच्चाई बता देगा या फिर अभीरा को एक और मौका देगा.