लीप के बाद Aurra Bhatnagar शो का नहीं होगी हिस्सा, करीबी शख्स ने किया खुलासा, कहा- उसकी उम्र…

By :  vijay
Update: 2024-09-29 19:12 GMT

राजन शाही के शो अनुपमा में लीप आने की खबरों से फैंस काफी उत्साहित हो गए है. दर्शक के मन में सवाल आ रहे हैं कि क्या रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना शो में नजर नहीं आएंगे. क्या लीप के बाद कास्ट बदल जाएगी. ऐसे ही कई सवालों के जवाब जानने के लिए फैंस परेशान है. वहीं, और्रा भटनागर जो शो में आध्या का रोल निभा रही हैं, उन्हें लेकर लेटेस्ट अपडेट आया है. और्रा की मां दीप्ति भटनागर बडोनी ने बताया कि अगर शो में लीप आएगी तो उसकी बेटी शो छोड़ देगी.

और्रा भटनागर क्या लीप के बाद होगी इसका हिस्सा

और्रा भटनागर ने अनुपमा में दिसंबर 2023 में एंट्री लिया था. जब शो में पांच साल का लीप आया था, तब आध्या के रोल में और्रा नजर आई थी. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो, और्रा दीप्ति भटनागर बडोनी की मां ने कहा कि, और्रा अभी सिर्फ 13 साल की है. अगर शो 10 साल का लीप लेता है, तो वो 23 साल की हो जाएगी और वो 23 साल जितनी नहीं दिखती. उसे रोमांटिक रोल करने होंगे और इसके लिए वो काफी यंग है. वो 13 साल की है और उसे रोमांस समझ नहीं आता. इसलिए मैं नहीं चाहूंगी कि वह शो में बड़ी होकर रोमांटिक भूमिकाएं निभाएं.”

दीप्ति भटनागर बोली- अगर लीप आया तो…

दीप्ति भटनागर ने कहा कि, अभी तक ये कंफर्म नहीं हुआ है कि शो में लीप आएगा या नहीं. अगर लीप आता है तो और्रा शो छोड़ देगी. और्रा ने बैरिस्टर बाबू से डेब्यू किया था और उस समय उसकी उम्र 6 साल थी. उसने शो दुर्गा और चारु में भी काम किया है. वहीं, अनुपमा के ट्रैक की बात करें तो शो में दिखाया जा रहा है कि सागर और मीनू शादी कर लेंगे. डॉली नहीं चाहती थी कि सागर से उसकी बेटी शादी करें. शादी करने के बाद दोनों आशा भवन आते है. हालांकि अनु उसके रिश्ते को समझती है और उन्हें आशा भवन में रहने के लिए कहती है.

Similar News