4 साल, 1373 एपिसोड्स, पहली बार हुई अनुपमा की TRP डाउन, क्या बोले सुधांशु पांडे?

By :  vijay
Update: 2024-11-17 18:53 GMT

टीवी के पॉपुलर शो अनुपमा को घर-घर के लोग देखते हैं. तभी तो ये शो टीआरपी में काफी आगे रहता है. साल 2020 में ये शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर आया था. और ऐसा आया कि लगातार 4 साल तक ये शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहा. लेकिन अब 4 सालों में ऐसा पहली बार देखने को मिला है जब ये शो टीआरपी की लिस्ट में दूसरे स्थान पर खिसक गया है. शो की पॉपुलैरिटी में तो कोई गिरावट देखने को नहीं मिली है लेकिन इसके बाद भी शो के मेकर्स के लिए ये चिंता की बात जरूर होगी. अब शो के लीड एक्टर रहे सुधांशु पांडे से शो के टीआरपी डाउन होने पर प्रतिक्रिया दी है.


सुधांशु पांडे ने शो की टीआरपी के बारे में बात करते हुए कहा- ‘4 साल एक बहुत लंबा वक्त होता है. सभी ने शो के लिए एक शानदार काम किया है. शो की टीआरपी अगर गिरी है तो इसमें किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए. ऐसा सोचना बहुत ही अमानवीय है कि कोई शो 4-5 साल लगातार टॉप पोजिशन पर बना रहे. थोड़ा बहुत ऊपर-नीचे तो होता रहेगा. मेरे हिसाब से तो ये बहुत नेचुरल बात है.’ सुधांशु ने इस बात की तारीफ की कि कैसे राजन शाही ने उन्हें इस शो से जुड़ने का मौका दिया और उन्होंने भी इसे भुनाया. एक्टर ने कहा कि वे काफी समय से अच्छे ऑफर का इंतजार कर रहे थे लेकिन उन्हें मिल नहीं रहा था. लेकिन एक्टर को जब ये ऑफर मिला तो उनका ऐसा मानना है कि उनकी पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई.


अनुपमा के आ चुके हैं 1000 से ज्यादा एपिसोड्स

सुधांशु पांडे की बात करें तो वे लंबे वक्त तक इस शो का हिस्सा रहे और इस शो को उन्होंने इस साल ही अगस्त में अलविदा कह दिया. इस शो की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली हैं. वे काफी समय से टीवी की दुनिया का हिस्सा हैं और एक्ट्रेस इस शो से घर-घर की पसंद बन गई है. अनुपमा का ये पहला सीजन चल रहा है जिसकी शुरुआत 13 जुलाई 2020 को हुई थी. ये शो स्टार प्लस पर आता है और इसके अब तक 1373 एपिसोड्स ऑन एयर हो चुके हैं.

Similar News