अनुपमा की रुकी सांसें, आध्या को आया पैनिक अटैक, क्या अनुज रह पाएगा अनु के बिना

By :  vijay
Update: 2024-08-31 19:52 GMT

रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना के सीरियल अनुपमा में दिखाया जा रहा है कि आध्या और अनु की याद में अनुज की हालत खराब हो गई थी. हालांकि अनु उसे मिल जाती है, लेकिन आध्या का कुछ पता नहीं चलता. अनुज को बरखा और अंकुश ने बताया था कि आध्या की मौत हो चुकी है. अनुज ने इसे सच मान लिया था, लेकिन अनु को इसपर यकीन नहीं था. अनु को पता चलता है कि आध्या को मेघा नाम की औरत ने पकड़ कर रखा है. मेघा को लगता है कि आध्या उसकी मरी हुई बेटी प्रिया है.

अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अनु को मेघा चाकू मार देती है और तोशू उसे अस्पताल ले जाता है. डॉक्टर उसका इलाज करते हैं और शाह और आशा भवन में हर कोई उसके लिए प्रार्थना करता है. अस्पताल में आध्या को पैनिक अटैक आता है, जैसे यूएस में उसे आता था. आध्या की हालत बिगड़ने लगती है और डॉक्टर उसे इंजेक्शन लगाते हैं. अनुज काफी डर जाता है और अनु से जागने के लिए कहता है.

अपकमिंग एपिसोड में होगा खूब तमाशा

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि डॉक्टर, अनुज से कहते हैं कि अनु के बचने की चांस बहुत कम है. सभी उसके लिए प्रार्थना करते है. अनुज कान्हा जी के मंदिर में जाकर अपनी अनु के लिए दुआ मांगता है. वहीं, अनु कोमा में जा रही है और वो जा रही है.

क्या अनुपमा की हो जाएगा मौत

जब मंदिर में अनुज होता है, तब अनु उसे वहां दिखाई देती है. अनु उससे कहती है, भले ही वो चली जाए, लेकिन हमेशा और हर पल वो उसके साथ रहेगी. क्या सच में अनु और अनुज की लव स्टोरी का द एंड हो जाएगा. क्या डॉक्टर्स उसे बचा पाएंगे

Similar News