अरमान ने अभीरा संग रोमांटिक सीन करने पर तोड़ी चुप्पी, बताया कैसा है रिश्ता
समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभीरा, अरमान के रूप में अद्भुत काम कर रहे हैं. शो चौथी पीढ़ी की कहानी को बता रहा है और लोगों को इस नई जोड़ी की लड़ाई से लेकर रोमांस हर कुछ पसंद आ रहा है. इनके बीच की केमिस्ट्री ने दिल जीत लिया है. इससे पहले शहजादा धामी ने अरमान का किरदार निभाया था, लेकिन उनके अनप्रोफेशनल व्यवहार के कारण उन्हें शो से बाहर कर दिया गया. उसके बाद अरमान पोद्दार के रूप में रोहित पुरोहित की एंट्री हुई. एक हफ्ते के भीतर, फैंस ने उन्हें स्वीकार किया और समृद्धि के साथ उनके सीन्स पर जमकर प्यार बरसाया. अभीरा और अरमान अब जल्द ही शादी करने वाले है और हाल ही में दोनों के कुछ रोमांटिक वीडियो भी वायरल हुए.
रोहित ने समृद्धि के साथ अपनी केमिस्ट्री पर क्या कहा
समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित की जोड़ी सुपरहिट है. वे टेलीविजन पर सबसे पसंदीदा जोड़ों में से एक हैं. राजन शाही के ये रिश्ता क्या कहलाता है के हालिया एपिसोड में, हमने अभीरा और रोहित के बीच कई खूबसूरत पल देखे हैं. अब रोहित ने समृद्धि के साथ अपनी केमिस्ट्री के बारे में बॉली और टेली बज से बात की. उन्होंने कहा कि उनके बीच अच्छी केमिस्ट्री है और जो सीन्स करते हैं, वो नैचुरली आते हैं.
समृद्धि शुक्ला ने रोहित की कैसे की थी मदद
उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि वह यह बात पांच महीने बाद कह रहे हैं बल्कि पहले दिन से ही वह उनके साथ काफी कंफर्टेबल थे. उन्होंने उन्हें सहज भी महसूस कराया. रोहित ने कहा कि अब वे दोनों एक-दूसरे को जानते हैं, लेकिन पहले सीन से ही उन्हें कभी नहीं लगा कि वह किसी नए अभिनेत्री के साथ काम कर रहे हैं.
समृद्धि शुक्ला की तारीफ में क्या बोले रोहित पुरोहित
एक्टर ने शेयर किया कि उन्होंने इंडस्ट्री में लंबे समय तक काम किया है लेकिन समृद्धि को अभी दो साल हुए हैं, लेकिन उन्हें कभी नहीं लगा कि वह एक नई एक्ट्रेस हैं, वह दिमाग से काफी स्मार्ट और समझदार हैं. उनकी एक्टिंग भी काफी अच्छी है. उनके साथ काम करना मजेदार होता है.