अरमान का होगा भयानक एक्सीडेंट, अभीरा को दोषी ठहराएगा ये शख्स

By :  vijay
Update: 2024-09-03 19:12 GMT

 समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है में हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. सीरियल में इन-दिनों अरमान और अभीरा की शादी की तैयारियां चल रही है. बीते दिनों धूमधाम से उनकी सगाई हुई. जहां पूरा परिवार इस सेलिब्रेशन से खुश है, वहीं रूही दुखी है और अरमान को अपनी जिंदगी में वापस चाहती है. वह उसे वापस पाने के लिए कुछ भी कर सकती है.

क्या रूही अपने प्लान में हो पाएगी कामयाब

रूही अपने पति रोहित तक का भी इस्तेमाल कर रही है. उसने दादीसा को भी बरगलाने और अभीरा का नाम बदलवाने की कोशिश की, लेकिन असफल रही. फिर, उसने सगाई की अंगूठी चुराने की कोशिश की, उसमें भी फेल हो गई. वह अभीरा की जिंदगी खराब करने की लगातार कोशिश कर रही है, लेकिन हार जा रही है. वह परफेक्ट बहू बनने के लिए सबकुछ कर रही हैं. रूही ने अरमान और अभीरा की शादी रोकने के लिए अभीरा के माता-पिता का नाम कार्ड पर नहीं छपवाया. जिसके बाद घर में बड़ा ड्रामा देखने को मिला.

अरमान और अभीरा में क्यों हुई लड़ाई

बाद में, हमने देखा कि रूही अभीरा के लिए प्रेनअप पेपर बनाने की बात करके संजय को बरगलाने की कोशिश कर रही है. वह उनसे यह शर्त जोड़ने को कहती है कि अभीरा शादी के बाद तुरंत फैमिली प्लानिंग करेगी और एक साल तक काम नहीं करेगी. इसके अलावा अगर दोनों तलाक लेते हैं, तो बच्चा पोद्दार हाउस में ही रहेगा. हालांकि अभीरा इनसब के लिए तैयार नहीं हुई और अरमान से उसकी काफी लड़ाई हुई. उसने गुस्से में धक्का भी दे दिया.

अभीरा को क्या धमकी देगी दादीसा

राजन शाही के ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि अभीरा प्रेनअप देखकर परेशान हो जाएगी और अरमान से लड़ेगी. दादीसा अभीरा को पेपर्स साइन करने के लिए जिद्द करेगी. अगर वो ऐसा नहीं करती है, तो ऋण पर अपनी गारंटी रद्द करने की भी धमकी देगी. इसलिए, अभीरा अरमान से शादी करने से इनकार कर देगी.

क्यों अरमान का हो जाएगा एक्सीडेंट

अरमान उसे समझाने की कोशिश करेंगे कि वे अलग नहीं होंगे और उसे कागज पर साइन करना चाहिए, लेकिन अभिरा सहमत नहीं होगी और हम देखेंगे कि अरमान गुस्से में बाहर जाएगा और उसका एक्सीडेंट हो जाएगा. उसे सिर पर गहरी चोट लगेगी. जिसके बाद रूही सबकुछ के लिए अभीरा को जिम्मेदार ठहराएगी.

Similar News