रूही पर मां बनने का दबाव डालेगी दादी सा, अरमान और अभीरा नहीं जाएंगे घर छोड़कर

By :  vijay
Update: 2024-09-28 19:16 GMT

ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक नया ड्रामा आपका इंतजार कर रहा है. शो में रोहित पुरोहित, समृद्धि शुक्ला, गर्विता साधवानी मुख्य किरदार निभा रहे हैं. सीरियल में दिखाया जाएगा कि अभीरा, अरमान के घर छोड़ने के फैसले पर सवाल उठाती है. अरमान उससे कहता है उसका जीवन विद्या की देन है और वो उसकी इच्छा का सम्मान करता है. अरमान कहता है विद्या के सपोर्ट के बिना उसे इस घर में कोई भी स्वीकार नहीं करता.

ये रिश्ता क्या कहलाता है में क्या दिखाया जाएगा

सीरियल में दिखाया जाएगा कि अभीरा, विद्या को अपने फैसले पर दोबारा से विचार करने के लिए कहते हैं. अरमान पोद्दार हाउस अभीरा के साथ छोड़ने का फैसला करता है. अभीरा, विद्या से कहती है कि अरमान उनके बिना जिंदा नहीं रह सकता. हालांकि वो अपने फैसले को नहीं बदलती.

अरमान को किस बात के लिए मनाएगी अभीरा

अभीरा, अरमान से विनती करती है कि वो विद्या से बात करें और उन्हें समझाए. अरमान कहता है उसका फैसला बदलने नहीं वाला है, अभीरा विरोध करती है और कहती है उसे परिवार से अलग नहीं किया जा सकता. अभीरा कहती है ये परिवार उसका भी है और वो अकेले परिवार छोड़ने का फैसला नहीं ले सकता.

दादी सा ने किस बात को लेकर विद्या को दिए ताने

दादी सा विद्या के फैसले से हैरान होती है. वो रिश्तों के अंतिम संस्कार करने के लिए पुजारी को बुलाती है. वो विद्या को कहती है वो अपने बेटे रोहित के साथ बिहेव नहीं कर सकती जैसा वो अपने सौतेले बेटे अरमान से करती है. वो अरमान और अभीरा को घर छोड़कर जाने से रोकती है.

रूही और रोहित से क्या कहेगी दादी सा

ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि दादी सा रोहित और रूही को माता-पिता बनने के लिए कहते हैं, ताकि उनका बच्चा पोद्दार परिवार की विरासत को आगे बढ़ा सकें.

Similar News