शादी के दिन गायब होगा राजवीर, मंडप में दूल्हा बनकर आएगा शौर्य, होगा खूब हंगामा

By :  vijay
Update: 2024-09-05 19:31 GMT
शादी के दिन गायब होगा राजवीर, मंडप में दूल्हा बनकर आएगा शौर्य, होगा खूब हंगामा
  • whatsapp icon

जी टीवी का पॉपुलर सीरियल कुंडली भाग्य में राजवीर, शौर्य और पालकी की कहानी दिखाई जा रही है. राजवीर का रोल पारस कलनावत, शौर्य का किरदार बसीर शेख और पालकी को रेल में अद्रिजा नजर आ रही है. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि वरुण सभी को बता देता है कि राजवीर, करण और प्रीता का पहला बेटा है. शौर्य ये जानकर उससे और नफरत करने लगता है.


सीरियल कुंडली भाग्य के नये प्रोमो में क्या दिखाया जाएगा

कुंडली भाग्य का नया प्रोमो जी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. प्रोमो में दिखाया गया है कि राजवीर को वरुण चाकू से मारने की कोशिश करता है. तभी शौर्य आता है और उसकी जान बचाता है. शौर्य उसे मारता है. वरुण कहता है, लगता है दोनों भाई आज ही मरेंगे. ये एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है.

प्रोमो देख फैंस क्या कर रहे कमेंट

प्रोमो पर अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, शौर्य असली हीरो. एक यूजर ने लिखा, लेटेस्ट एपिसोड में खूब मजा आएगा. एक यूजर ने लिखा, शौर्य ने राजवीर और काव्या दोनों बचा लिया. एक यूजर ने लिखा, आज रात का एपिसोड बिल्कुल मिस नहीं करना. एक यूजर ने लिखा, मजा आएगा.

क्या राजवीर और पालकी की शादी होगी

कुंडली भाग्य में दिखाया जाएगा कि शादी के दिन राजवीर अचानक गायब हो जाएगा. वो पालकी से शादी करने के लिए मंडप में नहीं आएगा. शौर्य, पालकी से शादी करने के लिए मंडप में दूल्हा बनकर बैठता है. वो नहीं चाहता कि पालकी की इज्जत पर कोई आंच आए. क्या परिवार इसके लिए शौर्य को माफ करेगा.

Similar News