रूही के पैरों तले से खिसकेगी जमीन, सामने आएगा उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा सच
रूही के पैरों तले से खिसकेगी जमीन, सामने आएगा उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा सचसमृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नया ट्विस्ट देखने के लिए दर्शक तैयार हो जाए. रूही, अभीरा और अरमान की शादी को रोकने की भरपूर कोशिश करती है. हालांकि वो इसमें फेल हो जाती है और उसके सारी कोशिशें नाकाम हो जाती है. रूही, दादी सा को भड़काती है, ताकि वो खुद अभीरा से अरमान की शादी तोड़ दे. वहीं, आने वाले एपिसोड में एक बड़ा राज सबके सामने आने वाला है. आने वाला एपिसोड बहुत ज्यादा दिलचस्प होने वाला है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा
सीरियल में दिखाया जाएगा कि अभीरा और रूही को अफनी लाइफ का सबसे बड़ा सच पता चलेगा. दोनों के सामने ये राज खुलेगा कि वो बहनें है.
क्या मनीष जान पाएगा कि अक्षरा की बेटी अभीरा है
मनीष ये जानकर खुश हो जाएगा कि अभिनव और अक्षरा की बेटी अभीरा है. रूही को पता चलेगा कि अभीरा उसकी असली बहन है. एक पल के लिए रूही सबकुछ भूल कर अभीरा को गले लगा लेती है.
रूही क्या भूल जाएगी अपना असली मकसद
ये रिश्ता क्या कहवाता है में दिखाया जाएगा कि रूही हमेशा बिना भाई और बहन के रही है और उसे अकेलापन महसूस हुआ है. वो हमेशा चाहती थी कि उसका कोई भाई या बहन हो. अचानक रूही को याद आएगा कि वो तो अभीरा और अरमान की शादी तोड़ना चाहती है. अब क्या होगा आगे. क्या रूही अपनी बहन का घर बर्बाद करेगी. क्या रूही का दिल बदल जाएगा.
मनीष को पता चलेगा अभीरा के बारे में ये बात
अभीरा एक समारोह का आयोजन करती है और इसमें गोयनका परिवार को भी इनवाइट करती है. इस फंक्शन में मनीष को अभिनव और अक्षरा के बारे में पता चल जाएगा.
