गोकुलधाम से इस किरदार का कटेगा पत्ता, हमेशा के लिए छोड़ जाएगा सबको
तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 16 सालों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. शो के हर एक किरदार की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस एक भी एपिसोड को देखना मिस नहीं करते हैं. लेटेस्ट एपिसोड अब्दुल के इर्द-गिर्द घूम रहा है. जहां वह हमेशा के लिए गोलुकधाम सोसाइटी छोड़ रहा है और इसके पीछे का कारण बढ़ता कर्ज है. इससे मुक्त होने के लिए अब्दुल अपनी दुकान भी बेच रहा है.
अब्दुल क्यों छोड़ने चाहता है गोकुलधाम सोसाइटी
अब्दुल के बदले अंदाज को देखकर गोकुलधाम सोसाइटी वालों को शक हुआ और उन्होंने पूछने की कोशिश की, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया और अचानक दुकान के सभी प्रोडक्ट्स पर 50 परसेंट डिस्काउंट लगा दिए. तब टप्पू सेना को शक हुआ और उन्होंने सच्चाई का पता लगाने की कोशिश की. काफी मशक्कत के बाद खुलासा हुआ कि अब्दुल पर काफी कर्ज है, जो उसे जल्द से जल्द चुकानी है, इसलिए वह दुकान बेच रहा है. इस बात से बापूजी, भिड़े और पूरा सोसाइटी शॉक्ड हो जाता है.
अब्दुल को बचाने के लिए टप्पू सेना ने चुना कौन सा नया रास्ता
वह अब्दुल से बात करते हैं और पैसे की मदद भी करने के लिए कहते हैं, लेकिन अब्दुल किसी पर बोझ नहीं बनना चाहता, इसलिए वह दूसरे के हाथों दुकान का सौदा करता है. ये बात टप्पू सेना को बर्दाशत नहीं होती. सभी दुखी होकर जन्माष्टमी की तैयारी करते हैं, तभी बाघा और नट्टू काका की एंट्री होती है. वह कहते हैं कि जन्माष्टमी दही हांडी उत्सव हो रहा है, जिसमें मटकी फोड़ने वालों को 11 लाख 11 हजार 101 रुपये का ईनाम मिलेगा.
क्या टप्पू सेना अब्दुल को सोसाइटी छोड़ने से पहले रोक पाएगी
इस बात को सुनकर टप्पू सेना कहते हैं कि हम फोड़ेंगे मटकी और ईनाम राशि जीतकर अब्दुल भाई की मदद करेंगे. हालांकि सोसाइटी वाले खुश नहीं है, क्योंकि ये काम रिस्की है और बच्चों को अगर चोट लग जाएगी, तो फिर क्या होगा. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अपकमिंग एपिसोड में हम देखते हैं कि सभी आयोजन में जाते हैं, लेकिन वहां टप्पू सेना का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाता है. वह कहते हैं कि आप दूसरे सोसाइटी से हैं, इसलिए आप भाग नहीं ले सकते. क्यां टप्पू सेना अब्दुल का कर्ज उतार पाएगी. या फिर वह हमेशा के लिए दुकान बेचकर अपने गांव चला जाएगा.