करियर में नहीं मिल रही तरक्की? जरूर अपनाएं वास्तु से जुड़े ये उपाय

By :  vijay
Update: 2024-09-25 19:15 GMT

आज के समय में हर दूसरे को अपने करियर को लेकर चिंता है. हर कोई चाहता है कि करियर में उसे तरक्की मिले और वह अपने जीवन में काफी आगे बढ़ सके. कई बार ऐसा होता है कि हम लाख कोशिशें करते हैं लेकिन करियर में हमें सफलता नहीं मिलती है. जब ऐसा होता है तो हम निराश हो जाते हैं और हार मान लेते हैं. अगर आप भी इस तरह के किसी हालात से गुजर रहे हैं तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है. आज हम आपको वास्तु शास्त्र में बताए गए कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे है जिन्हें फॉलो कर आप अपने करियर में काफी ग्रोथ कर सकते हैं. तो चलिए वास्तु शास्त्र में बताये गए इन उपायों के बारे में जानते हैं.

 

 

करियर में कैसे करें तरक्की

अगर आप अपने करियर में तरक्की करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको अपने घर के मुख्य द्वार पर एक केले का पेड़ लगाना चाहिए. वास्तु शास्त्र में केले के पेड़ को काफी ज्यादा महत्वपूर्ण बताया गया है. जब आप अपने घर के मुख्य द्वार पर केले का पेड़ लगाते हैं तो ऐसे में आपके करियर में आने वाली सभी समस्याएं दूर हो सकती हैं.

अगर आप अपने लैपटॉप में अधिकतर काम करते हैं तो ऐसे में इसे रखने के लिए आपको एक सही दिशा चुनना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार आप काम करते समय अपने लैपटॉप को दक्षिण-पूर्व दिशा में रख सकते हैं.

अगर आप में आत्मविश्वास की कमी है तो ऐसे में घर की पूर्व दिशा में या फिर जहां पर आप काम कर रहे हैं उस जगह पर पूर्व दिशा में एक मेटल या पीतल से बने शेर को रख सकते हैं.

जब भी आप कोई कार्य कर रहे हो तो ऐसे में कोशिश करें कि आपका चेहरा उत्तर या फिर पूर्व दिशा की तरफ हो.

अगर आप अपने करियर में तरक्की करना चाहते हैं तो ऐसे में कोशिश करें कि आप जहां पर काम कर रहे हों उस जगह पर आपकी पीठ के पीछे दीवार हो.

Similar News