करवा चौथ के लिए बेस्ट हैं ये हेयरस्टाइल, खूबसूरती की तारीफ हर कोई करेगा

By :  vijay
Update: 2024-09-26 18:10 GMT

करवा चौथ का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूरा दिन बिना कुछ खाए और पिए व्रत रखती हैं और रात में चांद देखने के बाद ही व्रत खोलती हैं. साथ ही सोलह सोलह कर रहती हैं. जिसमें बिंदी, हार ज्वेलरी, चूड़ियां, अंगूठियां और बहुत सी चीजें शामिल हैं. लेकिन इसी के साथ ही हेयर स्टाइल का भी बहुत बड़ा योगदान रहता है. एक परफेक्ट हेयर स्टाइल लुक में चार-चांद लगाने का काम करता है.

करवा चौथ के लिए ज्यादातर महिलाओं ने तैयारी शुरु कर दी होगी. साड़ी,-सूट, ज्वेलरी, मेकअप और श्रृंगार का सामान. लेकिन इसी के साथ ही लुक को कंप्लीट करने के लिए परफेक्ट हेयर स्टाइल की जरूरत होती है. ऐसे में आप करवा चौथ के मौके पर साड़ी या सूट के साथ इन हेयरस्टाइल को अपना सकते हैं.

गजरा बन हेयर स्टाइल

करवा चौथ पर आप मृणाल ठाकुर के इस हेयर स्टाइल से आइडिया ले सकती हैं. उन्होंने सिंपल बने हेयर स्टाइल को गजरा से स्टाइलिश बनाया है. साड़ी के साथ ज्यादा लोग एथनिक लुक अपनाने के लिए गजरा लगाते हैं. आप चाहें तो ब्रेडेड बन या फिर खुले बालों को पीछे के तरफ क्लेचर से बांधकर भी गजरा लगा सकती हैं.

ब्रेडेड बन

आप साड़ी या सूट के साथ सोनम कपूर के इस हेयर स्टाइल से आइडिया ले सकती हैं. उन्होंने ब्रेडेड बन हेयर स्टाइल कैरी किया है. आप इसे अट्रैक्टिव बनाने के लिए गुलाब का फूल भी बालों पर लगा सकती हैं. इस तरह के हेयर स्टाइल आपके लुक में चार-चांद लगा देगा.

हाफ अप टू हेयर स्टाइल

साड़ी और सूट दोनों के साथ ही सोनम कपूर का ये हेयरस्टाइल परफेक्ट लगेगा. उन्होंने हाफ अप टू हेयर स्टाइल किया है. जिसमें आगे से कुछ बाल लेकर उन्हें पीछे की तरफ टाइ कर गजरा लगाया है. इस तरह का हेयर स्टाइल घर पर करना बहुत आसान है. साड़ी या सूट दोनों के साथ ही हाफ अप टू हेयर स्टाइल परफेक्ट लगेगा.

ओपन हेयर ब्रेडेड हेयर स्टाइल

आप साड़ी या सूट के साथ सारा अली खान के इस हेयरस्टाइल को ट्राई कर सकती हैं. उन्होंने बालों को दो पार्ट में बांट कर ब्रेड बना हेयर को खुला छोड़ा है. जो लोग ओपन हेयर स्टाइल चाहते हैं वो एक्ट्रेस के इस लुक से आइडिया ले सकते हैं.

Similar News