दिल्ली में होंगे वैष्णो देवी की पुरानी गुफा के दर्शन, बस यहां जाना होगा
कटरा में पहाड़ों की ऊंचाइयों त्रिकूट पर्वत पर स्थित वैष्णों देवी मंदिर भक्तों की आस्था का केंद्र है. यहां पर गर्भ गृह मां महाकाली, महालक्ष्मी और महासरस्वती पिंडी के रूप में विराजमान हैं. हर कोई यहां की यात्रा जीवन में एक बार जरूर करना चाहता है. हालांकि अब गुफा का प्राकृतिक रास्ता कम भी खोला जाता है और ज्यादातर भक्त दर्शन के लिए नवनिर्मित रास्ते से ही गर्भ गृह में प्रवेश करते हैं. फिलहाल अगर आपको देखना है कि माता वैष्णो देवी के मंदिर की गुफा का पहला स्वरूप कैसा था और मां त्रिकुटा के दर्शन करने हैं और कटरा नहीं जा पा रहे हैं तो दिल्ली में ही आपकी ये इच्छा पूरी हो सकती है.
हर किसी की ख्वाहिश होती है कि वह एक बार पहाड़ों की चढ़ाई करके माता वैष्णों देवी के दर्शन करे, लेकिन अगर आप किसी वजह से वहां नहीं पहुंच पा रहे हैं तो दिल्ली में ही मां वैष्णों के दर्शन किए जा सकते हैं. तो चलिए जान लेते हैं इस मंदिर के खुलने की टाइमिंग और एड्रेस की डिटेल.
वैष्णो देवी की तर्ज पर बना है मंदिर
कई ऐसे मंदिर हैं जिन्हें ऑरिजनल की तर्ज पर बनाया जाता है. ऐसा ही एक मंदिर दिल्ली में भी स्थित है, जिसका नाम है नीलम माता वैष्णो मंदिर. यहां देवी मां की एक बड़ी सी प्रतिमा स्थापित है. वहीं मंदिर का आर्किटेक्चर भी काफी खूबसूरत है. मंदिर के द्वार पर दौड़ते हुए शेरों की आकृतियां बनी हैं तो वहीं विशाल महादेव भी विराजमान हैं. सबसे आकर्षण की बात है कि यहां आप मां वैष्णो देवी के पिंडी स्वरुप के दर्शन कर सकते हैं, जिसे वैष्णो देवी मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है और यहां पर आपको प्राचीन गुफा में जाने का एक्सपीरियंस भी मिलेगा. यहां पर आपको काफी सुकून और शांति महसूस होगी.
क्या है गुफा और मंदिर के खुलने का समय
नीलम माता वैष्णो मंदिर में दर्शन करने जाना है तो सुबह और शाम का वक्त सही रहेगा, क्योंकि दोपहर 12 बजे मंदिर बंद हो जाता है और शाम को 4 बजे के बाद इसके कपाट खुलते हैं. गुफा के दर्शन करने हैं तो शाम 5 बजे से 7: 30 बजे तक जा सकते हैं. फिलहाल अब शारदीय नवरात्रि शुरू होने वाली हैं तो ऐसे में मंदिर भक्तों के लिए पूरे दिन खुला रहेगा.
दिल्ली में कहां पर बना है माता वैष्णो देवी का मंदिर?
नीलम माता वैष्णो मंदिर जाना है तो आपको मयूर विहार फेज 2 जाना होगा. यहां की सबसे पास मेट्रो स्टेशन ईस्ट विनोद नगर पड़ती है. वहां से आप ग्रामीण सेवा, बैटरी रिक्शा या ऑटो से नीलम माता रोड पहुंच सकते हैं जो मंदिर के नाम से ही मशहूर है. नवरात्रि के दौरान यहां पर जाना आपके लिए एक बढ़िया एक्सपीरियंस रहेगा.