नवरात्रि पर घर को मिलेगा स्टाइलिश लुक, इस तरह करें सजावट
गुरुवार 3 अक्टूबर को नवरात्रि का त्योहार शुरू हो रहा है. ये त्योहार हम सबके लिए बेहद खास होता है. हिन्दू धर्म में वैसे भी नवरात्रि का खास महत्व होता है. 9 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार पर देवी मां की सच्चे-मन से पूजा अर्चना की जाती है. इस त्योहार से पहले घर की साफ सफाई की जाती है. इसके साथ ही, घर को डेकोरेट भी किया जाता है.
सराफ फर्नीचर के सीईओ और फाउंडर रघुनंदन सराफ कहते हैं कि नवरात्री के दौरान सभी चाहते हैं कि उनके घर की डेकोरेशन अच्छी हो. फेस्टिव सीजन में कलरफुल माहौल को काफी पसंद किया जाता है. चूंकि नवरात्रि से दिवाली तक, महीने भर कोई न कोई त्योहार आता रहता है. ऐसे में घर की डेकोरेशन भी खास होनी चाहिए. आइए जानते हैं कि फेस्टिव सीजन को घर का लुक कैसे बदलें.
फेयरी लाइट्स
फेयरी लाइट्स भी घर की सजावट के लिए काफी अच्छा ऑप्शन है. इससे घर का लुक काफी शानदार दिखेगा. इन्हें घर के मंदिर के आसपास सेट करें. आप फेयरी लाइट्स का इस्तेमाल घर के दरवाजे पर भी कर सकते हैं. इससे आपका घर जगमगाता हुआ लगेगा.
मॉडर्न ट्विस्ट के साथ ट्रेडिशनल तोरण
तोरण या दरवाज़े पर लटकने वाले पर्दे इंडियन डेकोरेशन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा माने गए है. खासकर, त्योहारों के दौरान हर कोई सजावट के लिए तोरण लगाता है. आप ऐसे तोरण चुनें, जो घर को मॉडर्न टच दे. आप जूट, टेराकोटा या शिमरिंग पेपर का इस्तेमाल करकेतोरण बना सकते हैं.
फूलों वाली रंगोली
नवरात्रि में घर की सजावट रंगोली के बिना पूरी नहीं हो सकती. नवरात्रि पर आप फूलों, पत्तियों और चावलों को रंगकर घर को ट्रेडिशनल लुक देने के लिएल रंगोली बना सकते हैं. शाम के समय रंगोली की सुंदरता बढ़ाने के लिए उसे चारों ओर दीए से सजाएं.
दीपक से सजाएं
आप चाहें तो दीपक से भी घर को सजा सकते हैं. इसके लिए आप बाजार से लड़ी वाले दीपक खरीद सकते हैं. इसके अलावा, आप दरवाजों को लंबे-लंबे आर्टिफिशियल फूलों, शंख और मोतियों की मदद से सजा सकते हैं.