करवा चौथ पर लगाएं ज्वेलरी डिजाइन मेहंदी, बढ़ेगी हाथों की शोभा

By :  vijay
Update: 2024-10-02 18:55 GMT

इस साल करवा चौथ का त्योहार 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस त्योहार में महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और शाम में चांद को देख कर व्रत खोलती है. इस त्योहार में कई महिलायें 16 शृंगार भी करती हैं, जिसमें से एक हाथों और पैरों में मेहंदी लगाना भी होता है. मेहंदी का गहरा रंग सुहागिनों के लिए शुभ माना जाता है, इसलिए हर महिला करवा चौथ के इस शुभ त्योहार में अपने हाथों में मेहंदी लगाती ही हैं. महिलाओं के लिए ऐसी मेहंदी डिजाइन खोज पान थोड़ा मुश्किल हो जाता है, जो उनके हाथों पर अच्छी दिखे और ट्रेंडी भी हो. अगर आप इस साल करवा चौथ के त्योहार में अपने हाथों में मेहंदी लगाने का सोच रही हैं, तो इस लेख में कुछ ऐसे मेहंदी डिजाइन दिये जा रहे हैं, जो ज्वेलरी डिजाइन से प्रभावित हैं और आपके हाथों की शोभा को बढ़ा देंगे.

बैक हैन्ड मेहंदी डिजाइन

ज्वेलरी डिजाइन की मेहंदी, हाथों के पीछे लगाए जाने पर हाथों की शोभा को और बढ़ा देती है, इस स्टाइल की मेहंदी डिजाइन कई तरह के आभूषणों से प्रभवित होकर बनाई जाती हैं. ये कभी पौराणिक डिजाइन से प्रभावित होती हैं, तो कभी इनकी प्रेरणा वेस्टर्न स्टाइल के आभूषणों से भी ली जाती है, इसलिए जब महिलाएं इसे अपने हाथों में लगाती हैं तो यह उन्हें फेस्टिवल का फील भी देती है.

फ्रन्ट हैन्ड मेहंदी डिजाइन

ज्वेलरी मेहंदी डिजाइन इस समय बहुत ट्रेंड में है, अगर आप इस करवा चौथ अपने हाथों में कुछ अलग स्टाइल की मेहंदी लगाने का सोच रही हैं, तो ज्वेलरी मेहंदी डिजाइन आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है, ये मेहंदी डिजाइन आपके लुक को फ्रेश बनाएगी और सबको अपनी ओर आकर्षित भी करेगी.

यूनिक मेहंदी डिजाइन

अगर आप इस करवा चौथ पर मेहंदी लगाने का सोच रही हैं और किसी यूनिक मेहंदी डिजाइन की तलाश में हैं, तो ये यूनिक मेहंदी डिजाइन आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकती हैं, ये मेहंदी डिजाइन वेस्टर्न स्टाइल से प्रभावित होकर बनाई जाती है और सबसे अलग और सुंदर दिखती है.

Similar News