सर्दियों में स्किन को इन समस्याओं से बचाएगा गुलाब जल, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

By :  vijay
Update: 2024-10-21 18:42 GMT

 बदलते मौसम हेल्थ के साथ-साथ स्किन पर भी असर पड़ता है. कुछ ही दिनों में सर्दियां आने वाली हैं. ऐसे में त्वचा में ड्राईनेस आ जाती है. सर्दियों के सीजन में त्वचा को ज्यादा केयर की जरूरत होती है. इस मौसम में आप स्किन को नमी प्रदान करने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे स्किन को काफी फायदा होता है.

गुलाब जल का इस्तेमाल फेस मास्क, क्लींजर या टोनर के तौर पर किया जा सकता है. लेकिन इसका इस्तेमाल किसी भी तरीके से किया जा सकता है. गुलाब जल में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, जो त्वचा को हाइड्रेट रखने के साथ-साथ ग्लोइंग बनाने का काम करते हैं. आइए जानते हैं कि बदलते मौसम में आखिर गुलाबजल का इस्तेमाल करना क्यों जरूरी है.

मुहांसों से बचाए

चेहरा ज्यादा ड्राई हो रहा है तो इसकी वजह से स्किन पर मुहांसे हो सकते हैं. कील-मुहांसों से बचने के लिए अपनी स्किन पर गुलाब जल लगाएं. इसके एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को पिंपल्स से बचाते हैं. इसके अलावा, गुलाब जल में एंटी-बैक्टीरियल गुण सूजन से बचाने का काम करते हैं.

स्किन रेडनेस करे कम

मौसम में अचानक बदलाव होने से त्वचा में रेडनेस की दिक्कत हो सकती है. अगर आपको भी ऐसी कोई समस्या हो रही है तो इसके लिए गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसकेएंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं. इससे त्वचा का पीएच बैलेंस ठीक रहता है.

स्किन को मिले नमी

स्किन तभी हेल्दी रहेगी जब इसमें नमी रहेगी. बदलते मौसम के दौरान वैसे भी स्किन ड्राई हो जाती है. ऐसे में स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए गुलाब जल काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. इससे त्वचा से गंदगी भी निकलती है.

कैसे करें इस्तेमाल

गुलाब को किसी भी तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे आप फेस मिस्ट की तरह रात को सोने से पहले इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके अलावा, एलोवेरा जेल के साथ भी इसे मिलाकर चेहरे पर अप्लाई किया जा सकता है.

Similar News