घर में इस जगह पर रखें फिटकरी का टुकड़ा, हर तरह के दोष से होंगे दूर

By :  vijay
Update: 2024-10-24 19:19 GMT

 वास्तु दोष होने पर घर के सारे काम बिगड़ जाते हैं और कोई भी काम ठीक से नहीं हो पाता. ऐसे में वास्तु दोष दूर करने के लिए घर में तोड़फोड़ तो नहीं की जा सकती, लेकिन आप छोटे-छोटे उपाय करके बड़े वास्तु दोष को कम कर सकते हैं। हम आपको इन उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं.

घर या दुकान में जरूर रखें फिटकरी

अगर आपके घर या दुकान में वास्तु दोष है तो आपको वहां 50 ग्राम फिटकरी का टुकड़ा रखना चाहिए. इससे वास्तु दोष दूर करने में मदद मिल सकती है. ध्यान रखें कि इस फिटकरी को हर महीने बदलना चाहिए.

काले कपड़ें में बांध कर टांगे फिटकरी

अगर आपकी दुकान है तो फिटकरी को काले कपड़े में बांधकर दुकान के मेन गेट पर टांग दें. इससे आपकी दुकान में बरकत आएगी. यह आपको बुरी नजर से भी बचाएगा.

बाथरूम में रखें फिटकरी

अगर घर में नकारात्मक ऊर्जा है तो आपको बाथरूम में फिटकरी से भरा कटोरा रखना चाहिए. ऐसा करने से सारी नकारात्मक ऊर्जा कम हो जाएगी. हर महीने फिटकरी बदलना न भूलें.

सफर के दौरान नीले फूल के साथ रखें

आप सफर के दौरान फिटकरी के 5 टुकड़ों को 6 नीले फूल के साथ काले कपड़े में बांधकर अपनी जेब में हमेशा रखें. ऐसा करने से आप रास्‍ते में पड़ने वाली प्रेत बाधाओं से भी बचे रहेंगे और आपकी जेब भी सदा पैसों से भरी रहेगी. फिटकरी को पान के पत्‍ते में बांधकर भी जेब में रखना बहुत ही श्रेष्‍ठ माना जाता है.

Similar News