एक हफ्ते में ही हेयर कलर पड़ने लगता है फीका, आप ये गलतियां तो नहीं कर रहे
पहले प्रीमेच्योर ग्रे हेयर को छिपाने के लिए बालों में कलर किया जाता था. लेकिन अब चीजें बदल गई हैं. बालों को स्टाइलिश बनाने के लिए मार्केट में कई तरह के यूनिक कलर मौजूद हैं. इनमें वैरायटी के साथ ये महंगे से लेकर सस्ते दाम में भी मिल जाते हैं. अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करने के लिए महिलाएं और पुरुष अलग-अलग हेयर कलर को ट्राई करते हैं. हालांकि, कई बार अच्छे, क्वालिटी और महंगे सैलून या पार्लर में हेयर कलर करवाने के बाद भी ये टिकता नहीं है. मोटा खर्चा करने के बाद भी एक हफ्ते में हेयर कलर फीका पड़ जाए तो ये अपने आप में बेहद परेशान करने वाला है. माना जाता है कि हेयर कलर के फीका पड़ने का एक बड़ा कारण कुछ गलतियां होती हैं जिन्हें लोग जाने-अनजाने में रोजाना दोहराते हैं.
बालों का कलर अगर समय से पहले फीका नजर आने लगे तो पूरा लुक तक बर्बाद हो जाता है. चलिए आपको बताते हैं कि आप किन गलतियों को दोहराकर समय से पहले हेयर कलर को फीका कर देते हैं. जानें इनके बारे में…
गर्म पानी का यूज
बालों को हेयर कलर से चमकदार बनाने के बाद इनकी एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है. कुछ लोग ठंड के दौरान बालों में कलर कराने के बाद इन्हें वॉश करने के लिए गर्म पानी का यूज करते हैं. हेयर पर हॉट वाटर का यूज रंग को फीका करने लगता है. हद से ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल बालों के नेचुरल कलर तक को फेड करने लगता है. इतना नहीं बालों में ड्राइनेस या दूसरी प्रॉब्लम्स भी बढ़ जाती है. हेयर कलरिंग हो या नहीं बालों को हल्का गर्म या गुनगुने पानी से ही धोना चाहिए.
हीटिंग टूल्स है नुकसानदायक
कभी-कभी महिलाएं बालों को कलर कराने के बाद इन्हें और स्टाइलिश बनाने के लिए हीटिंग टूल्स से इन्हें स्ट्रेट या कर्ली लुक देने की कोशिश करती हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि हीट होने की वजह से भी हेयर कलर फीका पड़ने लगता है. कलर्ड हेयर हो या नॉर्मल हमें इस तरह के स्टाइलिंग टूल्स का कम से कम यूज करना चाहिए. ये बालों को कमजोर बनाने के अलावा रूखा भी बनाते हैं. हेयर स्ट्रेट करने के बाद इस प्रोसेस को अक्सर फॉलो करना पड़ता है. लेकिन लंबे समय बाद बाल झाड़ू जैसे तक नजर आने लगते हैं. ऐसे में पूरी लुक बर्बाद हो जाती है.
गलत कलर को चुनना
हेयर कलर करवा रहे हैं तो ध्यान रहे कि जो प्रोडक्ट आप चुन रहे हैं वो कितना कारगर साबित होगा. कभी-कभी लोग सस्ते के चक्कर में ऐसे प्रोडक्ट को बालों में लगाते हैं तो समय से पहले फीका तो पड़ता ही है साथ ही बालों को भी कमजोर बना देता है. जरूरी नहीं है कि महंगा प्रोडक्ट भी बेस्ट रिजल्ट दे पर ज्यादातर मामलों में ये सही साबित होता है. गलत प्रोडक्ट का यूज बालों की हेल्थ पर लंबे समय तक बुरा असर डाल सकता है.
सही देखभाल है जरूरी
हेयर कलरिंग के बाद बालों की देखभाल भी जरूरी है. महिलाएं या पुरुष नॉर्मल शैंपू से हेयर वॉशिंग करते हैं जबकि एक्सपर्ट के बताएं कलर-प्रोटेक्टिव शैंपू का यूज बेस्ट रहता है. कहा जाता है कि ये शैंपू बालों के कलर को समय पहले फीका होने से बचाता है