क्या आप भी चेहरे पर लगाते हैं नींबू या टमाटर? तो जान लें इसके नुकसान

By :  vijay
Update: 2024-10-28 18:37 GMT

हर कोई अपनी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के तरह-तरह के नुस्खे और स्किन केयर प्रोडक्ट्स अपनाते हैं. जैसे कि घर पर मौजूद चीजों से फेस मास्क और स्क्रब बनाना. जिसमें कई लोग नींबू और टमाटर का उपयोग भी चेहरे पर करते हैं. कहा जाता है कि टमाटर और नींबू का पेस्ट बनाकर स्किन पर लगाने से चेहरे की रंगत में सुधार होता है. इसके अलावा दाग-धब्बों को कम और टैनिंग को दूर करने में मददगार साबित होते हैं. इसके अलावा स्किन में कसाव लाने में मदद करते हैं.

कई लोग शहद तो कई लोग एलोवेरा में नींबू मिलाकर चेहरे पर लगाते हैं. तो वहीं कई लोग टमाटर को किसी चीज के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाते हैं लेकिन कई मामलों में चेहरे को नुकसान पहुंच सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में कि आखिरकार चेहरे पर नींबू या फिर टमाटर का उपयोग करने से क्या नुकसान हो सकता है.

हेल्थलाइन के मुताबिक नींबू के रस का इस्तेमाल चेहरे पर करना स्किन के लिए फायदे से ज्यादा नुकसानदायक साबित हो सकता है. नींबू का नेचर एसिडिक होता है जिसके कारण स्किन पर ड्राइनेस, रेडनेस और स्किन पीलिंग जैसी समस्या हो सकती है. खासकर अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या फिर आप इसे लगाने के बाद धूप में जाते हैं तो स्किन को ज्यादा नुकसान हो सकता है. इसके अलावा नींबू के रस का स्किन पर इस्तेमाल करने से आंख और होंठ में जलन महसूस हो सकती है.

हेल्थलाइन टमाटर और इसका रस स्किन के लिए कई लोगों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. नींबू की तरह टमाटर का नेचर भी एसिडिक होता है. इसके कारण उसे स्किन पर लगाने से रैशेज, खुजली, रेडनेस और इरिटेशन जैसी समस्या हो सकती है. खासकर जिन लोगों को स्किन सेंसिटिव होती है.

अगर पिंपल प्रोन स्किन यानी मुंहासे होने वाली त्वचा तो इससे स्किन को ज्यादा नुकसान हो सकता है. इसलिए ऐसे में किसी भी नेचुरल इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल एक्सपर्ट से बिना पूछे नहीं करना चाहिए. इसके अलावा नींबू और टमाटर या फिर कोई भी नेचुरल चीज अगर सूट न की जाए तो इससे स्किन पर साइड इफेक्ट हो सकता है.  

Similar News