धनतेरस के दिन कम पैसों में खरीदनी है ज्वेलरी, तो ये ऑप्शन रहेंगे बेस्ट

By :  vijay
Update: 2024-10-28 18:38 GMT

धनतेरस, जिसे धन त्रयोदशी भी कहा जाता है. इस दिन के दिपावली की शुरू भी हो जाती है. हिन्दू धर्म में धनतेरस का बहुत महत्व है, और इसे हर साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि मनाया जाता है.धनतेरस के दिन को समृद्धि और धन के प्रतीक भगवान धन्वंतरि का जन्मदिन माना जाता है. इसी दिन लोग नए बर्तन, सोने-चांदी के आभूषण और अन्य मूल्यवान वस्तुओं की खरीदारी करते हैं. इस दिन इस चीजों को खरीदना काफी शुभ माना जाता है. धनतेरस पर की जाने वाली खरीदारी का एक विशेष महत्व है. माना जाता है कि इस दिन जो भी वस्तु खरीदी जाती है, वह पूरे वर्ष घर में सुख और समृद्धि लाती है.

इस दिन बर्तन, सोने, चांदी और अन्य कीमती चीजों को खरीदने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. अगर आप कम पैसों में धनतेरस के शुभ अवसर पर कीमती चीज खरीदना चाहते हैं तो हम आपको कुछ चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं. आप इनसे आइडिया ले सकते हैं.

चांदी का सिक्का

धनतेरस के शुभ अवसर पर आप चांदी का सिक्का खरीद सकते हैं. दिवाली के दिन चांदी के सिक्के की भी पूजा की जाती है जिससे मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की आकृति बनी होती है. ऐसे में आप धनतेरस के दिन चांदी का सिक्का खरीद सकते हैं ये ज्यादा महंगा नहीं आएगा.

अंगूठी

इसके अलावा आप अंगूठी खरीद सकते हैं. अगर आप ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चा रहे हैं तो सोना या फिर चांदी में लाइट वेट अंगूठी आप धनतेरस पर खरीद सकते हैं. ये आपके डेली वियर में काम भी आएंगी.

पेंडेंट और ईयररिंग्स

आप कम पैसों में पेंडेंट खरीद सकते हैं. आपको ये कई तरह के डिजाइन और वेट में मिल जाएंगे जिसके मुताबिक इनकी कीमत तय की जाती है. आप चाहें तो पेंडेंट और ईयररिंग्स ऐसे जैसे डिजाइन में ले सकते हैं. जिसे अगर आप अपने चेन में डालेंगे तो आपको एक छोटा नेकलेस सेट बन जाएगा. इसके अलावा आप किसी भी डिजाइन या वेट में ईयररिंग्स खरीद सकते हैं.

नोज रिंग या पायल

आप सोने की नोज रिंग या फिर चांदी की पायल धनतेरस वाले दिन खरीद सकते हैं. आप छोटी सी लाइट वेट में नोज रिंग खरीद सकते हैं. इसके अलावा लाइट वेट पायल भी आप ले सकती हैं.

Similar News