दिवाली पर दिखना है स्टाइलिश तो ऐसे हों तैयार, हर कोई करेगा तारीफ

By :  vijay
Update: 2024-10-30 18:40 GMT

दिवाली का पावन त्योहार इस साल 1 नवंबर को सेलिब्रेट किया जा रहा है. जिसे लेकर लोगों के मन में जोश और उत्साह रहता है. लोग एक दूसरे के घर मिठाईयां और उपहार लेकर जाते हैं, साथ ही मिल बांटकर दिवाली हर्षोल्लास से मनाते हैं. बाजारों में इस समय आपको काफी भीड़ देखने को मिलेगी. क्योंकि घर सजाने से लेकर नए कपड़े खरीदने की तैयारी पहले से ही शुरु कर दी जाती है. इस खास मौके पर हर एक महिला सुंदर दिखना चाहती हैं. दिवाली के मौके पर स्टाइलिश दिखने के लिए आप ये स्टाइलिंग टिप्स अपना सकते हैं.

साड़ी

दिवाली पर स्टाइलिश दिखने के लिए आप सिल्क, ऑर्गेंजा, बनारसी और नेट की साड़ी वियर कर सकती हैं. आप प्रिंटेड बूटी या चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी पहन सकती हैं. साड़ी के साथ गोल्ड गहने पहने. आप नेकलेस सेट, इयररिंग्स, मांग टीका, और कंगन पहन सकती हैं. ध्यान रखें कि हैवी साड़ी के साथ कंट्रास्ट में लाइट वेट गहने और लाइट वेट साड़ी के साथ हैवी ज्वेलरी आप कैरी कर सकते हैं. शिफॉन साड़ी आपको एलिगेंट लुक देती है. आप प्रिंटेड या गोटा वर्क वाली शिफॉन साड़ी पहन सकती हैं.

फ्रॉक स्टाइल सूट

दिवाली पर मॉडर्न और स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप फ्रॉक स्टाइल सूट भी वियर कर सकती हैं. आजकल मार्केट में प्रिंटेड, ए-लाइन, चिकनकारी और लॉन्ग अनारकली सूट के कई बेहतरीन डिजाइन अवेलेबल हैं. आप प्लेन अनारकली सूट सिलवा सकती हैं. सूट के घेरे औ स्लीव्स पर गोटा-पत्ती डिजाइन की लेस लगवा सकती हैं. यंग गर्ल्स के लिए इस तरह के पफ्रॉक स्टाइल सूट डिजाइन बेहतरीन लगेगा.

कॉर्ड-सेट

आजकल कोड-सेट बहुत ट्रेंड में है. बाजार में कई तरह के स्टाइलिश डिजाइन में कॉर्ड सेट आसानी से मिल जाते हैं. आप अपनी पूरानी बनारसी साड़ी से भी स्टाइलिश कॉर्ड-शेट सिलवा सकती हैं.

ट्रेंडिंग स्टाइल

आजकल शरारा, शॉर्ट कुर्ती और प्लाजो या धोती, स्कर्ट के साथ टॉप या शर्ट, प्लाजो या क्रॉप टॉप के साथ जैकेट जैसे ट्रेडिशनल आउटफिट काफी ट्रेंड में हैं. इसके साथ आप ऑक्सीडाइज या गोल्ड की ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं.

साड़ी और दुपट्टा स्टाइल

दिवाली के समय दीये और पटाखे जलाए जाते हैं. ऐसे में सूट के दुपट्टे, साड़ी और लहंगे के पल्लू को सेफ्टी पिन के साथ के साथ अच्छे से टाय करें. जिससे की वो एक जगह पर टिके रहे.

Similar News