शरीर में नमक की मात्रा हो गई है कम? एक्सपर्ट ने बताया शरीर में दिखने लगते हैं ये लक्षण

By :  vijay
Update: 2024-11-09 19:06 GMT

 ज्यादा नमक खाएंगे तो ब्लड प्रेशर या दिल से जुड़ी दिक्कतें हो सकती हैं. ऐसी सलाह हम सभी को कभी न कभी तो जरूर मिली होगी. लेकिन जितना ज्यादा नमक खाना हेल्थ के लिए नुकसानदायक है, उतना ही हानिकारक शरीर में इसकी मात्रा कम होना भी है. जी हां, अगर आप कम मात्रा में नमक खाएंगे तो हेल्थ नुकसान हो सकते हैं.

डायटीशियन मोहिनी डोंगरे कहती हैं कि कई बार हमें यह पता ही नहीं चल पाता कि शरीर में नमक की कमी हो रही है. एक्सपर्ट कहती हैं कि जब बॉडी में नमक की कमी होती है तो ऐसे में शरीर कई सारे संकेत देता है. आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि आखिर शरीर में सोडियम के क्या लक्षण दिखते हैं और एक दिन में कितना नमक खाना चाहिए.

सिरदर्द होना

शरीर में नमक की कमी होने पर व्यक्ति को सिरदर्द हो सकता है. नमक में सोडियम होता है और जब हमारे शरीर में सोडियम कम होने लगता है, तो बॉडी डिहाइड्रेट हो जाती है. इससे बार-बार सिरदर्द होने लगता है.

थकान और कमजोरी

शरीर में नमक की कमी के चलते नर्व फंक्शन और मसल्स सही तरह से अपना काम नहीं कर पाते हैं. ऐसी कंडीशन में आपको थकान होती रहेगी. इसके अलावा, आप बॉडी में कमजोरी और एनर्जी की कमी महसूस करते रहेंगे.

कम भूख लगना

शायद ये बात कम लोग ही जानते होंगे कि नमक की कमी से भी भूख नहीं लगती है. एक्सपर्ट कहती हैं कि बॉडी में सोडियम कम होने से भूख में कमी आती है. इससे इम्यूनिटी भी कमजोर होती है और शरीर को सही तरह से पोषण भी नहीं मिल पाता.

चक्कर आना

जब आप नमक पर्याप्त मात्रा में नहीं लेते हैं,तो ब्लड प्रेशर का स्तर कम हो जाता है. ऐसे में चक्कर आने लगते हैं. ब्लड प्रेशर कम होना भी उतना ही नुकसानदायक है, जितना खतरनाक बीपी हाई होना है.

Similar News