समय रहते अपने बच्चों से दूरियां करें कम, जानें क्या है कारगर तरीका

By :  vijay
Update: 2024-11-09 19:33 GMT

हर माता-पिता की यह चाहत होती है कि उनके बच्चों के साथ उनका जो रिश्ता हो वह काफी ज्यादा मजबूत हो और किसी भी परिस्थिति में यह टूटे नहीं. आज के समय में माता-पिता दोनों ही अपने-अपने कामों में बिजी रहते हैं जिस आज से बच्चो के साथ दूरियां बढ़ती चली जाती हैं. बता दें अगर आप समय रहते या फिर शुरूआती दौर में ही इन दूरियों को कम नहीं करते हैं या फिर खत्म नहीं करते हैं तो ऐसे में इसका काफी बुरा असर आप दोनों के रिश्ते पर पड़ता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने और अपने बच्चों के बीच एक काफी मजबूत रिश्ता बना सकते हैं. चलिए इन तरीकों के बारे में जानते हैं.

बच्चों के साथ बिताएं समय

अगर आप अपने बच्चों के साथ रिश्ते को मजबूत बनाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको उनके साथ समय बिताना चाहिए. कोशिश करें कि जब आप अपने बच्चों के साथ समय व्यतीत कर रहे हों तो ऐसे में आप दोनों के बीच कोई न आये. आप अगर चाहें तो अपने बच्चों को पार्क ले जा सकते हैं या फिर उसके साथ मूवीज देखने भी जा सकते हैं. केवल यहीं नहीं, आप उनके साथ गेम्स खेल सकते हैं या फिर किताबें भी पढ़ सकते हैं. दूरियों को कम करने के लिए आप हर वह चीज कर सकते हैं जो उसे पसंद हों.


बातों को गौर से सुनें

रिश्ते को मजबूत करने के लिए यह काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है कि आप अपने बच्चों की बातोंको गौर से सुनें. बच्चों को कभी यह बात अच्छी नहीं लगती है कि उनके माता-पिता उनकी बातों को ध्यान से नहीं सुन रहे हैं या फिर उनकी बातों को नजरअंदाज कर रहे हैं. दूरियों को कम करने के लिए यह काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है कि जब आपके बच्चे आपसे बात कर रहे हों तो उनकी आंखों में आंखें डालकर और बिना ध्यान भटके आप उनकी बातों को सुनें. आप अगर चाहें तो उनसे कई तरह के सवाल भी पूछ सकते हैं.

खुलकर बात करने की आजादी

अगर आप अपने बच्चों के साथ इस रिश्ते को मजबूत बनाना चाहते हैं तो ऐसे में यह और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है कि आप उन्हें किसी भी विषय पर खुलकर बात करने की आजादी दें. उन्हें इस बात की समझ होनी चाहिए कि वे आपके साथ अपनी किसी भी बात या फिर भावना को शेयर कर सकते हैं. दूरियों को कम करने के लिए आपको इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि आप उनके एफर्ट्स के लिए उनकी सराहना जरूर करें.

मेमोरीज बनाएं

रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए यह काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है कि आप दोनों साथ मिलकर यादें बनाएं. यादें बनाना काफी ज्यादा आसान होता है. आप अपने बच्चों के साथ मिलकर खाना बना सकते हैं या फिर गार्डनिंग भी कर सकते हैं. ये छोटी-छोटी चीजें आप दोनों के बीच के इस रिश्ते को मजबूती देते हैं. इस तरह की साथ में की गयी चीजें आपको जीवन में हमेशा याद रहती है और आप जब भी शांत होकर एक दूसरे के बारे में सोचते हैं तो ये बातें याद आती हैं.

Similar News