बच्चे के लिए कर रहे हैं एक क्यूट नाम की तलाश? इस लिस्ट के साथ खोज होगी समाप्त
हर माता-पिता की यह इच्छा होती है कि वे अपने बच्चे का एक ऐसा नाम चुनें जिसका अर्थ काफी गहरा हो या फिर वह सुनने में बेहद खूबसूरत हो. ऐसा इसलिए क्योंकि हम जिस भी नाम का चुनाव करते हैं वह उसके साथ जीवनभर रहता है. इसी नाम से इस बच्चे को जाना भी जाता है और उसकी पहचान भी बनती है. सनातन धर्म की अगर बात करें तो इसमें नाम के चुनाव को काफी ज्यादा महत्व दिया गया है. आज की यह आर्टिकल उन पेरेंट्स के लिए काफी काम की होने वाली है जिनके घर पर एक नन्हे मेहमान ने कदम रखा है. आज हम आपके घर के चिराग के लिए खूबसूरत और मीनिंगफुल नामों की एक लिस्ट लेकर आये हैं. चलिए डालते हैं नामों की इस लिस्ट पर एक नजर.
आपके बेटे के लिए क्यूट नामों की लिस्ट
अहान: इस नाम का अर्थ होता है प्रकाश की पहली किरण.
ऐदेन: इस नाम का अर्थ होता है शक्तिशाली.
केयान: इस नाम का अर्थ होता है उगता हुआ सूर्य.
ईशान: यह सूर्यदेव का ही एक नाम है.
रेयांश: इस नाम का अर्थ होता है रोशनी की किरण.
इभान: इस नाम का अर्थ होता है भगवान गणेश.
आपकी बेटी के लिए खूबसूरत नामों की लिस्ट
आद्रिका: इस नाम का अर्थ होता है स्वर्ग की अप्सरा
तारणी: इस नाम का अर्थ होता है पृथ्वी
जिया: इस नाम का अर्थ होता है सबसे प्रिय या फिर ह्रदय
इबा: इस नाम का अर्थ होता है गर्व की भावना
तनु: इस नाम का अर्थ होता है कोमल
अधीरा: इस नाम का अर्थ होता है बिजली