घर आने के बाद हर बच्चा अपने माता-पिता से सुनना चाहता है ये बातें

By :  vijay
Update: 2024-11-14 19:03 GMT

 माता-पिता के लिए अपने बच्चों से बातें करना और अपने बच्चों की इच्छाओं को समझना बहुत जरुरी होता है. बच्चे जैसे-जैसे बड़े होते हैं और अपने घर से बाहर निकलते हैं, तब वे जीवन में मौजूद अन्य समस्याओं का

स्वयं सामना करना सीखते हैं. माता पिता के लिए यह जरुरी है कि बच्चों के घर वापस आने पर उन्हें सुने, उनकी बातों को समझें और उन्हें प्यार करें. माता-पिता जब सही तरीके से अपने बच्चों को प्यार देते हैं, तो उनका बौधिक और व्यवहारिक विकास सही तरीके से हो पाता है.

 

बच्चों से बातें करते समय इन शब्दों का करें प्रयोग

आज का दिन कैसा रहा ?

यह सवाल भले ही छोटा हो पर बहुत प्रभावशाली है, ऐसा पूछकर माता-पिता अपने बच्चों के प्रति अपनी चिंताओं को जाहिर करते हैं. अभिभावकों के लिए यह जरुरी है कि वे यह सवाल उत्सुकता से पूछे और बच्चों के जवाब में अपनी रूचि जाहिर करें. बच्चे इस तरह का ध्यान चाहते हैं ताकि वे अपने मन में चल रहे बातों को शेयर कर सकें.


 

मुझे तुम पर गर्व है

बच्चों के मन में सकारात्मक उर्जा का संचार करने के लिए यह जरुरी है कि समय-समय पर उनकी उपलब्धियों पर उनकी प्रशंसा की जाए. प्रशंसा के शब्द सुनकर बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ जाता है और वे अपने कार्यों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं.

मैं तुम्हारी मदद करने के लिए हमेशा हूं

बच्चों पर होमवर्क, प्रोजेक्ट, असाइनमेंट और कभी-कभी सामाजिक दबाव होता है. ऐसे में अगर उन्हें विश्वास हो कि उसके माता-पिता कठिन काम में मदद करने या किसी समस्या को सुनने में सक्षम हैं, तो इससे उनका कुछ तनाव कम हो जाता है. मैं तुम्हारी मदद करने के लिए यहां हूं ऐसा कहने से बच्चों को पता चलता है कि वे अकेले नहीं हैं और मदद मांगने में कोई बुराई नहीं है

Similar News