बिना ड्रायर का इस्तेमाल किए मिनटों में ऐसे सुखाएं बाल
सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है और इस मौसम में ठंडे पानी से नहाना, किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है. कई लोग सर्दी के मौसम में गर्म पानी से नहाना पसंद करते हैं, लेकिन जब बाल धोने की बात आती है, तो गर्म पानी के इस्तेमाल की सलाह नहीं दी जाती है, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि गर्म पानी से नहाने पर बाल जड़ से कमजोर होते हैं और झड़ने लगते हैं. सर्दी के मौसम में ठंडे पानी से नहाना और फिर बालों को सुखाना भी एक कठिन काम होता है. कई लोग अपने बालों को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन हेयर ड्रायर का ज्यादा इस्तेमाल करने से बालों को काफी नुकसान होता है. यहां कुछ ऐसे तरीके बताए गए हैं, जिसे फॉलो करके आप बिना हेयर ड्रायर का इस्तेमाल किये ही अपने बालों को आसानी से और जल्दी सुखा सकते हैं.
अपनाएं यह तरीका
नहाने के बाद बालों को जल्दी से जल्दी सुखाने के लिए, नहाने के तुरंत बाद यह प्रयास करें कि बालों में मौजूद अतिरिक्त पानी को जितना जल्दी हो सके पोंछ कर या झटक कर निकाल लें, ऐसा करने से बालों से पानी की अतिरिक्त मात्रा जल्दी निकल जाएगी और बालों को सुखने में कम समय लगेगा.
इस कपड़े का करें इस्तेमाल
बालों को सुखाने के लिए आप कॉटन से बनें कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं, कॉटन से बनें कपड़े पानी को जल्दी सोख लेते हैं. बालों में शैम्पू करने के बाद या बालों को धोने के तुरंत बाद ही आपको अपने बालों में कॉटन का कपड़ा लपेट लेना चाहिए, ताकि बाल जल्दी सुख जाएं.
ठंडी हवा का उठाएं फायदा
हेयर ड्रायर से गर्म हवा निकलती है, जो बालों को कमजोर और रूखा बना देती है. कई बार तो यह बालों की चमक भी छीन लेती है, इसलिए अपने बालों को जल्दी सुखाने के लिए गर्म हवा की जगह ठंडी हवा का इस्तेमाल करें.