नींबू का पौधा घर के बाहर लगाने से पहले हो जाइए सावधान, जानिए इसके शुभ और अशुभ संकेत

By :  vijay
Update: 2025-02-02 21:10 GMT

 घर को सुंदर और हरा-भरा बनाने के लिए हम कई प्रकार के पेड़-पौधे लगाते हैं. ये पौधे हमारे घर को और भी खूबसूरत बनाते है. साथ ही ये हमारे किस्मत बढ़ाने और धन-समृद्धि के लिए काफी अहम माने जाते हैं. कहा जाता है जब हम कोई भी पौधे को वास्तु शास्त्र के अनुसार लगाते हैं तो इसके परिणाम काफी शुभ और सकारात्मक होता हैं. ऐसा करने से हमारे घर और जीवन से कई तरह की समस्याएं दूर हो सकती हैं. ऐसे में कई लोग अपने घरों के बाहर नींबू का पेड़ लगाना भी पसंद करते है. लेकिन क्या आप जानते है वास्तु शास्त्र के अनुसार नींबू का पेड़,घर के बाहर लगाना शुभ है या अशुभ संकेत? तो आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे की नींबू के पौधे घर के बाहर लगाना शुभ है या असुभ?

नींबू के पौधे को लगाना शुभ हैं या असुभ?

वास्तु शास्त्र के मुताबिक नींबू का पेड़ घर के बाहर या अंदर नहीं लगाना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार माने तो, नींबू के पेड़ में कांटे लगे होते है. इसमें लगे काटें हमारे घर में आने वाली सकारात्मक ऊर्जा को प्रभावित करता हैं. साथ ही इसे लगाने से हमारे परिवार के सुख-समृद्धि पर भी असर पड़ता है और अपनों के बीच कड़वाहट पैदा करता हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार नींबू का पेड़ घर के सामने लगाने से हम अपने काम को परेशान होकर या मन ना लगाकर करते हैं. इसलिए अगर आप अपने घर पर नींबू का पेड़ लगा रहे है तो ध्यान रखें, की वह घर के अंदर या बाहर बिल्कुल ना हो.

किस दिशा में लगाना चाहिए यह पौधा?

नींबू के पेड़ को आप अपने घर पर लगाना चाहते है तो ध्यान रहें, की यह आपके घर के बाई या दाहिनी तरफ रहें. वास्तु शास्त्र के अनुसार आप अपने घर के अंदर या बाहर गेट पर तुलसी, नारियल,और अशोक का पेड़ लगा सकते हैं. ये सब पेड़ आपके घर पर सकारात्मक ऊर्जा लाती है साथ ही यह धार्मिक रूप से भी काफी शुभ मानी जाती हैं. 

Similar News