नवरात्रि में माता रानी के 16 श्रृंगार में जरूरी है ये चीजें, पूरी होगी मनोकामना

By :  vijay
Update: 2024-09-25 19:16 GMT

 हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि का बेहद खास महत्व है. यह त्योहार पूरे देश में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इस दौरान देवी-देवताओं की पूजा की जाती है और उन्हें प्रसन्न करके भक्तों को आशीर्वाद प्राप्त होता है. मान्यता है कि इस दौरान माता रानी धरती लोक पर अपने भक्तों के बीच रहती हैं. इन नौ दिनों तक माता दुर्गा के 9 रूपों की पूजा और आराधना की जाती है. इस साल नवरात्रि 3 अक्टूबर से शुरू हो रही है और 12 अक्टूबर को समाप्त होगी.

कहा जाता है कि इन दिनों में माता दुर्गा की विधि-विधान से पूजा करने से वे प्रसन्न होती हैं और मनचाहा फल देती हैं. इसलिए इस दौरान माता रानी को प्रसन्न करने के लिए लोग भक्ति भाव से पूजा अर्चना करना चाहिए. इस दौरान घर में माता रानी की मूर्ति स्थापित कर उनका 16 श्रृंगार करना चाहिए. साथ ही नौ दिनों तक विधि-विधान से उनकी पूजा करनी चाहिए. आइए जानतें है माता रानी के श्रृंगार में किन चीजों का होना बेहद जरूरी है.

16 श्रृंगार सामग्री

गजरा

मांग टीका

लाल चुनरी

मंगलसूत्र

नथ

झुमका

लाल चूड़ियां

मेहंदी

लाल बिंदी

काजल

बिछुआ

बाजूबंद

कमरबंद

लाल रंग का जोड़ा

और पायल


माता रानी का श्रृंगार करने की विधि

माता रानी का श्रृंगार करते समय आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए. सबसे पहले एक चौकी स्थापित करें. फिर चौकी को गंगाजल से पवित्र करें और उस पर पीला या लाल कपड़ा बिछाएं. इसके बाद माता रानी की मूर्ति स्थापित करें.

मूर्ति स्थापित करने के बाद माता रानी का श्रृंगार शुरू करें. श्रृंगार करते समय माता रानी को लाल रंग की कढ़ाई वाली चुनरी चढ़ाना बेहद शुभ माना जाता है. इसके अलावा गुलाब या मोगरे के फूलों से बना गजरा भी चढ़ाएं. श्रृंगार के दौरान काले रंग का प्रयोग न करें, क्योंकि इसे अशुभ माना जाता है.

Similar News