जोधपुर, जैसलमेर और जयपुर नहीं! अब घूमकर आएं राजस्थान की ये 4 ऑफबीट डेस्टिनेशन

By :  vijay
Update: 2024-11-15 18:52 GMT

 सर्दियों के सीजन में राजस्थान घूमने का मजा ही अलग ही है. ये जगह अपनी सांस्कृतिक धरोहर, विरासत और शानदार खान-पान के लिहाज से पूरी दुनिया में फेमस है. राजस्थान थोड़ा शुष्क और गर्म इलाका है, इसलिए सर्दियों के दौरान यहां घूमने के लिए बेस्ट टाइम होगा. अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहां कुछ ऑफबीट जगहें भी हैं, जहां ट्रिप प्लान कर सकते हैं.

ज्यादातर लोगों जयपुर, जोधपुर, सीकर और जैसलमेर घूमने का प्लान बनाते हैं. लेकिन यहां ऐसे दूसरे कई जिलें हैं, जहां घूमने के लिए कम ही लोग जा पाते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको राजस्थान की उन छिपी हुई जगहों के बारे में बताएंगे, जिसके बारे में कम लोगों को ही जानकारी होगी. ये जगहें बजट फ्रेंडली भी हैं. तो आइए सैर करते हैं इन शानदार टूरिस्ट स्पॉट्स की.

रणकपुर

इस बार राजस्थान जाएं तो पाली जिले के रणकपुर में जरूर घूमने जाएं. ये जगह उदयपुर से कुछ ही दूरी पर है. रणकपुर में शानदान जैन मंदिर हैं, जो अपनी वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध हैं. अरावली रेंज पर मौजूद ये मंदिर बेहद खूबसूरत हैं. जो लोग शांत जगहों पर जाना पसंद करते हैं, उनके लिए अच्छा स्पॉट है.

ओसियान

जोधपुर जिले में मौजूद ओसियान छोटा सा टाउन है, जहां मरुस्थल भी देखने को मिल जाएगा. सर्दियों में तो यहां का मौसम बेहद सुहावना हो जाता है. यहां कैमल और जीप सफारी से आप थार मरुस्थल भी घूम सकते हैं. ये जगह इतनी भीड़भाड़ वाली नहीं है. इसलिए आप यहां आसानी से घूम सकते हैं.

नाथद्वारा

नाथद्वारा उदयपुर के नजदीक है. यहां श्री नाथजी का बेहद प्रसिद्ध मंदिर है. धर्म में आस्था रखने वाले लोगों के लिए ये जगह शानदार है. आप मंदिर जा सकते हैं. इसके साथ ही, यहां छोटी-छोटी पेंटिंग्स भी देख सकते हैं.

बूंदी

जोधपुर की तरह अक्सर बूंदी को भी ब्लू सिटी कहा जाता है. यहां आप बूंदी पैलेस और तारागढ़ फोर्ट देखने जा सकते हैं. यहां आप ऐतिहासिक कुएं, झील और शानदार बगीचों को देख सकते हैं. इसके साथ ही, यहां हवेली भी घूमने जा सकते हैं.

Similar News