फ्रीज फ्री बालों के लिए इस्तेमाल करें ये 5 ओवरनाइट नाइट हेयर मास्क, मिलेगा बेढ़िया रिजल्ट
सभी जानते हैं कि हेल्दी और सुंदर बाल महिलाओं की खूबसूरती का अहम हिस्सा होते हैं, लेकिन आजकल के पॉल्यूशन, धूल-मिट्टी और मौसम में बदलाव के कारण बालों का टूटना, ड्राइनेस और फ्रिजी होना आम समस्या बन गई है. खासकर सर्दियों में जब हवा में नमी कम हो जाती है, तब बालों में फ्रिजीनेस और इलेक्ट्रिसिटी की समस्या ज्यादा बढ़ जाती है. फ्रीज फ्री बालों के लिए हर कोई न जाने कितने ही प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स का सहारा लेता है, लेकिन ये सॉल्यूशन बस कुछ ही समय के लिए होते हैं. अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल सॉफ्ट, स्मूद और हेल्थी दिखें, तो आपको अपने बालों को अंदर से पोषण देना जरूरी है.
इसके लिए ओवरनाइट हेयर मास्क एक बेहतरीन तरीका है, जो न केवल बालों को नमी और चमक देता है, बल्कि उन्हें फ्रिजी होने से भी बचाता है. ओवरनाइट हेयर मास्क आपके बालों को मुलायम बनाते हैं और उनमें नमी बनाए रखते हैं, जिससे बाल ज्यादा घने और मजबूत दिखाई देते हैं. आज हम आपको ऐसे ही 5 बेहतरीन हेयर मास्क बताने जा रहे हैं, जो आपके फ्रिजी बालों को रातों रात ठीक कर सकते हैं.
केस्टर ऑयल और नारियल तेल मास्क
केस्टर ऑयल और नारियल तेल का मिक्सचर बालों के लिए एक बेहतरीन उपचार है. ये दोनों तेल बालों को गहराई से पोषण देने का काम करते हैं और फ्रीज़ को कंट्रोल करते हैं. नारियल तेल बालों को नरम बनाता है, जबकि केस्टर ऑयल बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है और उनमें नमी बनाए रखता है.
कैसे बनाएं: 2 बड़े चम्मच नारियल तेल और 1 बड़ा चम्मच केस्टर ऑयल मिलाएं. इसे हल्का गर्म करें और फिर बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक अच्छे से लगाएं. रातभर लगा रहने दें और अगले दिन धो लें.
एवोकाडो और शहद मास्क
एवोकाडो में फैटी एसिड्स होते हैं, जो बालों को गहराई से पोषण देते हैं. वहीं, शहद बालों को हाइड्रेट करता है और बालों में चमक लाता है. ये मास्क बालों को मुलायम और फ्रीज फ्री बनाए रखता है.
कैसे बनाएं: 1 पका हुआ एवोकाडो और 1 चम्मच शहद को अच्छी तरह से मिक्स करे. इसे अपने बालों में लगाएं और रातभर के लिए छोड़ दें. अगले दिन शैम्पू से बाल धो लें.
ऑलिव ऑयल और अंडे का मास्क
ऑलिव ऑयल में विटामिन E और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो बालों को हेल्दी रखते हैं. अंडे में प्रोटीन होता है, जो बालों की मजबूती के लिए जरूरी है. इस मास्क को लगाने से बाल सॉफ्ट, चमकदार और फ्रीज फ्री हो जाते हैं.
कैसे बनाएं: 2 अंडे और 2 बड़े चम्मच ऑलिव ऑइल मिलाएं. इसके बाद इसे बालों में अच्छे से लगाएं और रातभर के लिए छोड़ दें. अगली सुबह बाल धो लें. आपको एक ही वॉश में असर दिखेगा.
बैंबू ऑयल और एलोवेरा मास्क
एलोवेरा के लाभ सभी जानते हैं. ये स्कैल्प को शांत करता है और बालों को नमी प्रदान करता है. बाम्बू के गुण बालों को मजबूती देते हैं और उनका फ्रिज कंट्रोल करते हैं. इन दोनों का हेयरमास्क बालों के लिए काफी असरदार है.
कैसे बनाएं: 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल और 1 चम्मच बैंबू ऑयल को मिलाए. इस मिक्सचर को बालों में लगाकर रातभर के लिए छोड़ दें. अगले दिन बाल धो लें.
दही और नींबू का मास्क
दही में मौजूद लैक्टिक एसिड बालों को सॉफ्ट और चिकना बनाता है, जबकि नींबू का रस स्कैल्प से गंदगी और तेल को हटाता है. ये मास्क बालों को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है और उन्हें फ्रीज से बचाता है.
कैसे बनाएं: 2 बड़े चम्मच दही और 1 चम्मच नींबू का रस मिक्स करें. इसे बालों में अच्छे से लगाएं और रातभर के लिए छोड़ दें. सुबह उठकर बालों को शैम्पू से वॉश कर लें.