3 अक्टूबर से शुरू हैं नवरात्रि, डांडिया और गरबा नाइट के लिए चुनें ऐसे आउटफिट
डांडिया या गरबा नाइट के लिए कीर्ति शेट्टी और राशा थडानी की तरह शॉर्ट कुर्ती के साथ स्कर्ट मैच किया जा सकता है. इस तरह का आउफिट लहंगा का टच भी देगा और पहनने में भी ये काफी कंफर्टेबल रहेगा जिससे आप बढ़िया परफॉर्म भी कर पाएंगी.
डांडिया या गरबा नाइट में लहंगा नहीं पहनना है तो आप घेर दार लॉन्ग फ्रॉक सूट चुन सकती हैं. कीर्ति शेट्टी के इन दो लुक से आइडिया लिया जा सकता है. एक्ट्रेस ने सिंपल सूट कैरी किए हैं. एक के साथ उन्होंने जयपुरी प्रिंट दुपट्टा पेयर किया है तो वहीं दूसरे के साथ एम्ब्रॉयडरी वर्क मैचिंग दुपट्टा ओढ़ा है.
बंधेज प्रिंट गरबा नाइट और डांडिया नाइट में बेहद अच्छे लगते हैं. कियारा आडवाणी के इस लुक से आइडिया लिया जा सकता है. एक्ट्रेस ने सिंपल बंधेज प्रिंट लहंगा कैरी किया है, जिसमें लेस से किनारे कंप्लीट किए गए हैं. साथ में उन्होंने मैचिंग दुपट्टा और नागरे कैरी किए हैं.
इस बार डांडिया नाइट या फिर गरबा के लिए अभिनेत्री कीर्ति शेट्टी की तरह फ्रिल वाली प्री-ड्रेप्ड साड़ी कैरी करें. ये देखने में भी अच्छी लगेगी और ट्रेंड में भी है. आप फेस्टिवल वाइब के हिसाब से यलो, रेड, मैरून, ग्रीन जैसे कलर चुन सकती हैं.
को-ऑर्ड सेट भी आपको डांडिया और गरबा में अच्छा लुक दे सकते हैं. इसके लिए आप ज्यादा घेर वाला प्लाजो पैंट्स और साथ में लॉन्ग जैकेट कैरी करें. रकुल प्रीत सिंह और मृणाल ठाकुर दोनों से ही को-ऑर्ड सेट के डिजाइन और कलर का आइडिया लिया जा सकता है.