बॉलीवुड की ये 5 फिल्में सिखाती हैं, गुरू-शिष्य के अटूट रिश्ते के असल मायने

By :  vijay
Update: 2024-09-04 19:09 GMT

आज शिक्षक दिवस है, अंग्रेजी में टीचर्स डे. यह दिन हमारे शिक्षकों को समर्पित है. शिक्षक, जो हमे सवारता है, खूबसूरती से नहीं बल्कि सबसे महत्वपूर्ण ज्ञान से. ऐसे में शिक्षकों और शिष्यों के अटूट रिश्तों पर आधारित बॉलीवुड में कई फिल्में बनी हैं, जिन्हें देखकर आप इस रिश्ते के असल मायने के बारे में जान पाएंगे. आज उन्हीं में से कुछ फिल्मों के नाम हम आपको बताएंगे, जिन्हें आप इस शिक्षक दिवस जरूर देखें.

श्रीकांत

तुषार हिरानंदनी की निर्देशित साल 2024 की श्रीकांत बोला की बायोग्राफी फिल्म श्रीकांत एक जन्म से अंधे पर बुद्धिमान लड़के के इर्द गिर्द घूमती है, जिसे समाज ने उसकी कमी की वजह से अपने से अलग कर दिया था, लेकिन उसकी टीचर उसे सिखाती है कि वह अलग नहीं है. श्रीकांत फिल्म को देख आपकी और आपके गुरु की आंखे जरूर नम हो जाएंगी. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.

सुपर 30

विकास बहल की निर्देशित सुपर 30, पटना के मशहूर मैथमेटिशियन आनंद कुमार की बायोग्राफी पर आधारित है. इस फिल्म में आनंद कुमार का किरदार ऋतिक रोशन निभा रहे हैं, जो गरीब बच्चों को मुफ्त में शिक्षा प्रदान करते हैं और उन्हें आईआईटी की परीक्षा निकालने में मदद करते हैं. सुपर 30 फिल्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध है.


तारे जमीन पर

आमिर खान की फिल्म तारे जमीन पर दर्शकों की अब तक की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में ईशान नाम के डिस्लेक्सिया से पीड़ित एक स्टूडेंट के ईद गिर्द घूमती है, जिसके टीचर राम उसे अपनी बीमारी से बाहर निकलने और दुनिया को फेस करने के काबिल बनाते हैं. यह फिल्म यूट्यूब पर उपलब्ध है.

हिचकी

सिद्धार्थ पी मल्होत्रा के निर्देशित रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म हिचकी साल 2018 की कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. हिचकियों की बीमारी से जूझ रही एक टीचर बड़े स्कूल में नौकरी पाने के बाद अपनी कमजोरी को ताकत बदलती है. साथ ही वहां मौजूद स्टूडेंट्स की एक बड़ी इंस्पिरेशन बनती हैं. यह फिल्म अमेजॉन प्राइम पर उपलब्ध है.

3 इडियट्स

राजकुमार हिरानी की निर्देशित साल 2009 की कॉमेडी ड्रामा फिल्म 3 ईडियट्स राजू रैंचो और फरहान को कौन नहीं जानता. इन तीनों ने हमें जिंदगी के असल मायने सिखाए हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि रटने से कुछ नहीं होता, जब तक आपको उस विषय का असल ज्ञान न हो. इस फिल्म को अमेजॉन प्राइम पर उपलब्ध है.

Similar News