हर बच्चे में 12 साल से पहले विकसित हो जाने चाहिए ये गुण
इस बात में दो राय नहीं हैं कि एक अच्छे भविष्य की नींव वर्तमान में ही रखी जाती है और बच्चों की परवरिश के दौरान इस बात का महत्व और बढ़ जाता है, क्योंकि हर माता-पिता यह चाहते हैं कि वह अपने बच्चे को उनके बचपन में कुछ ऐसी जरूरी शिक्षा जरूर दे दें, जिसका फायदा उन्हें उनके भविष्य में हो और उनका आने वाला जीवन आसान हो सके. बचपन किसी भी नई और महत्वपूर्ण चीज को आदत बनाने के लिए सबसे अच्छा समय होता है, क्योंकि यह वह समय होता है, जब इंसान किसी भी नई चीज को जल्दी अपना लेता है और ये चीजें उसकी आदत में भी शामिल हो जाती हैं. इस लेख में आपको कुछ ऐसी आदतों के बारे में बतलाया जा रहा है, जिसके महत्व के बारे में हर बच्चे को 12 साल से पहले पता हो जाना चाहिए, क्योंकि ये आदतें बच्चे के भविष्य को आसान बनाने में सहयोग कर सकती हैं.
टीम वर्क
अगर आपका बच्चा अभी 12 साल से कम उम्र का है, तो आपको उसे टीम वर्क के महत्व के बारे में जरूर बतलाना चाहिए, क्योंकि बच्चे के लिए यह जानना बहुत जरूरी होता है कि किसी भी काम को करने में कई लोगों का सहयोग शामिल होता है. इस भावना से बच्चे के अंदर कभी-भी घमंड की भावना का विकास नहीं होगा और उसका व्यक्तिव हमेशा विनम्र बना रहेगा, जिसका फायदा उसे भविष्य में जरूर मिलेगा.
बड़ों का सम्मान
वर्तमान समय में यह देखा जा रहा है कि बच्चे बड़ों का सम्मान नहीं कर रहे हैं और बच्चों में संस्कार की कमी भी देखी जा रही है. ऐसे में माता-पिता की बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है कि वह बच्चों को परिवार के महत्व और बड़ों का सम्मान करना, क्यों आवश्यक होता है, इस विषय में जरूर बतलाएं.
समय का महत्व
बच्चे को जितनी जल्दी समय के महत्व के बारे में पता चल जाए, ये उनके लिए उतना ज्यादा अच्छा होता है. बच्चे को समय का महत्व समझाने के लिए आप उन्हें अपने पूरे दिन की दिनचर्या या समय सारणी बनाने को कह सकते हैं, जिसमें पढ़ने के साथ-साथ खेलने और अन्य पसंदीदा गतिविधियों के लिए भी समय निर्धारित होगा और ऐसा करने से उन्हें समय के महत्व के बारे में पता चलेगा.
अपना ख्याल रखना
वर्तमान समय में बच्चे अपने माता-पिता पर पूरी तरह निर्भर होते हैं, जिस कारण वह अपना ख्याल रखना भी नहीं सिख पाते हैं और यह आदत उन्हें भविष्य में आत्मनिर्भर नहीं बनने देती है, इसलिए अगर आप यह चाहते हैं कि आपका बच्चा भविष्य में अपना ख्याल खुद रखने में समर्थ हो तो, आपको उसे इसकी आदत बचपन से ही डालने की कोशिश करनी चाहिए.