महिला ने हाथ पर सुसाइड नोट लिखकर कर ली आत्महत्या
By : भीलवाड़ा हलचल
Update: 2024-04-18 08:58 GMT
मध्य प्रदेश के इंदौर में एक महिला ने अपने हाथ पर सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली. उसने पेन से अपने हाथ पर लिखा था कि पति और उसकी गर्लफ्रेंड मुझे टॉर्चर करते हैं और उन्हीं की वजह से मैं सुसाइड कर रही हूं. इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि मध्य प्रदेश के इंदौर में 15 अप्रैल को कविता (40) नाम की एक महिला ने अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि इस मामले में बुधवार को महिला के पति और उसकी गर्लफ्रेंड को अपनी पत्नी को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.