Viral Video:: सांप को पहनाकर बंदर टोपी, बना दिया ‘बेबी नाग’!

Update: 2025-07-09 05:10 GMT

एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक व्यक्ति को ठंड में पहनने वाला बंदर टोपी सांप को पहनाते हुए देखा जा सकता है. जिसे पहनकर सांप एक छोटे से बच्चे की तरह लगता है.वीडियो में नजर आ रहा है कि व्यक्ति जंगल में बैठा हुआ है. उसके सामने सांप बैठा हुआ है जो कि कैमरे की ओर देख रहा है. व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर सांप को टोपी पहना देता है और उसे देखकर मुस्कुराने लगता है. टोपी सांप को इतनी अच्छी तरह से फिट होती है कि लगता है मानो उसी के लिए खासतौर पर साइज मापकर बनाया गया है.


Full View


इस पूरे दौरान तो सांप कुछ नहीं करता है, लेकिन कुछ समय बाद सांप व्यक्ति की ओर खिसककर उसे काटने की कोशिश करने लगता है. वहीं व्यक्ति बार-बार सांप से खुद को बचाते हुए एक जगह से दूसरी जगह कूदने लगता है. उसे देखकर साफ पता लगता है कि वह सांपों को काबू में करने में माहिर है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को पोस्ट किया गया है.

Similar News