NCB टीम ने चित्तौड़गढ़ में भाजपा नेता को 121 किलो डोडा-चूरा तस्करी में गिरफ्तार

Update: 2025-07-15 17:54 GMT

चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया थाना क्षेत्र में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने  भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक पारलिया की कार से 121 किलोग्राम अवैध डोडा-चूरा बरामद  कर पारलियाको गिरफ्तार किया है।  

यह कार्रवाई मध्यप्रदेश के इंदौर से आई NCB टीम ने की। टीम को पहले से ही अशोक पारलिया की तलाश थी, क्योंकि वह लंबे समय से डोडा-चूरा और अफीम की तस्करी में संलिप्त था और नीमच में वांछित भी था।NCB को अशोक पारलिया की तलाश साल 2020 से थी। उस वक्त भी तस्करी के मामले में पकड़ा गया था, लेकिन उसके बाद वह फरार हो गया था और उसने अपना मोबाइल भी बंद कर दिया था। हाल ही में उसने फिर से मोबाइल ऑन किया, जिससे उसकी लोकेशन ट्रेस हो गई। इसके बाद इंदौर की टीम चित्तौड़गढ़ पहुंची।पकड़ने के बाद आरोपी को मंडफिया थाने लाया गया, जहां जरूरी कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई। इसके बाद उसे इंदौर ले जाया गया, जहां उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया

Similar News