स्वास्थ्य जॉच शिविर का हुआ आयोजन

Update: 2024-09-19 12:38 GMT



चित्तोड़गढ़   /स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत गुरूवार को नगर परिषद कार्यालय में सफाई मित्र स्वास्थ्य जांच के अंतर्गत बी.पी. शुगर एवं अन्य आवश्यक दवाइयां परामर्श उपलब्ध करवाया गया।

आयुक्त रविंद्र सिंह ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत गुरुवार को नगर परिषद कार्यालय में स्वच्छता मित्रों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा उन्हें दवाइयां एवं नि:शुल्क परामर्श उपलब्ध कराया गया। इस दौरान बडी संख्या मे परिषद के सफाई कर्मचारी, स्ट्रीट वेण्डर्स, केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओ के लाभार्थीयो की स्वास्थ्य जॉच की गई तथा उन्हे केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा उनके लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनओ की जानकारी से विस्तृत रूप से अवगत कराया गया, जिसमे जनधन खाता, पी.एम. जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, नमस्ते योजना इत्यादि की जानकारी दी गई तथा जो लाभार्थी इन योजनओ से वंचित रहे, उनका मौके पर ही रजिस्ट्रेषन कर उनको लाभान्वित किया गया।

इस दौरान सभी स्ट्रीट वेण्डर्स को अपने अपने प्रतिष्ठान पर कचरा पात्र रखने तथा साफ - सफाई का पूरा ध्यान रखते की जानकारी दी गई, साथ ही प्रतिदिन अपने प्रतिष्ठान का गीला एवं सूखा कचरा अलग अलग पात्रो मे रखकर उसे प्रतिदिन परिषद के घर घर कचरा संग्रहण वाहन मे डालने हेतु समझाया गया। इस दौरान नगर परिषद एवं चिकित्सा अधिकारी कर्मचारी सहित उपस्थिति थे!

Similar News