राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन
चित्तौड़गढ़. / राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर शनिवार को कलक्ट्रेट परिसर स्थित सांसद जनसुनवाई केंद्र के सभागार में मीडिया के समक्ष वर्तमान समय में चुनौति विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर आलोक रंजन थे। एडीएम रामचंद्र खटीक, डिप्टी विनय चौधरी बतौर अतिथि उपस्थित हुए तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वतंत्र पत्रकार गोविंद त्रिपाठी एवं ललित मेहरा थे।
कलक्टर आलोक रंजन ने प्रेस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रेस हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा है।किसी भी घटना का समाचार का समय नही होता है। मीडियाकर्मी दिन-रात अपने कार्य में लगे रहते है।सोशल मीडिया के दौर में न्यूज जल्दी पहुंचाना आज के समय चुन्नौती हो गया है।उन्होंने कहा कि सूचना की वैल्यू के साथ-साथ सटीक न्यूज हो उसका ध्यान रखना चाहिए।
एडीएम(भू.अ.)रामचंद्र खटीक ने संगोष्ठी को संबोधित करते कहा कि मीडिया,प्रेस जहां सरकार,प्रशासन,पुलिस किसी मामले को नजर अंदाज करती है वहां मीडिया अपना रोल प्ले करता है।जब कोई चीज मीडिया पर आएगी उस पर निश्चित रुप से संज्ञान लिया जाता है।यह हो सकता है जैसा लोग चाहते हो वैसी कार्रवाई न हो पर कार्रवाई होती है।
पुलिस उप अधीक्षक विनय चौधरी ने कहा कि आज के समय समाज में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण है।एक लाईन किसी भी मामले को बढ़ावा देने या नियंत्रण करने में सहायक होती है।ऐसे में पारदर्शी सकारात्मक लेखनी का महत्व है। इस दौरान स्वतंत्र पत्रकार गोविंद त्रिपाठी, ललित मेहरा,पी.के. अग्रवाल आदि ने मुख्य अतिथि को उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया। पत्रकार भूवनेश व्यास,राजेंद्रसिंह शेखावत, अमित दशोरा, अमित चेचाणी, दुर्गेश लक्षकार, श्याम वैष्णव, सुभाष बैरागी आदि ने अपने विचार रखे। राजेश जोशी, विनोद शर्मा, नरेश सोनी, चंद्रेश जैन, अभिषेक, राकेश व्यास, ऋतूपर्णा मुखर्जी, सहित सुचना एवं जनसंपर्क कार्यालय से सहायक जनसंपर्क अधिकारी अंकित शर्मा,सहायक प्रशासनिक अधिकारी सैयद आरिफ अली, मनोहर पाराशर, सत्यनारायण, ओम प्रकाश प्रजापत उपस्थित रहें। संगोष्ठी का संचालन रमेश टेलर ने किया।