सलूम्बर विधानसभा उपचुनाव- 2024: दूसरे दिन भी नहीं हुआ नामांकन

By :  vijay
Update: 2024-10-19 13:01 GMT

 

उदयपुर,  । विधानसभा उपचुनाव- 2024 के तहत सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र में अधिसूचना जारी होने के दूसरे दिन शनिवार को भी कोई नाम-निर्देशन पत्र प्रस्तुत नहीं हुआ। रविवार को राजकीय अवकाश होने से नामांकन प्रस्तुत नहीं किए जा सकेगा। नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर रहेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव - 2024 के तहत प्रदेश में 7 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हो रहे हैं। इसमें सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र भी शामिल है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शुक्रवार को निर्वाचन की अधिसूचना जारी की गई। इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया भी प्रारंभ हुई। नामांकन के दूसरे दिन 19 अक्टूबर अपराह्न 3 बजे तक सलूम्बर स्थित रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में किसी भी अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र प्रस्तुत नहीं किया है। उल्लेखनीय है कि नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है। 28 अक्टूबर को नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर रहेगी।

--000--

महिला मतदान दलों को दिया प्रशिक्षण

उदयपुर, 19 अक्टूबर। सलूम्बर विधानसभा उप चुनाव- 2024 के तहत शनिवार को माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय परिसर में महिला मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल एवं प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी जितेंद्र ओझा के निर्देशन में आयोजित हुआ।

राज्य स्तरीय मास्टरट्रेनर और प्रकोष्ठ सह प्रभारी डॉ महामायाप्रसाद चौबीसा ने महिला मतदान अधिकारियों को मतदान की पूरी प्रक्रिया, मतदान से पूर्व केंद्र पर अपेक्षित तैयारियां, सावधानियां, ईवीएम संधारण, मॉक पोल, मतदान से जुड़ी सूचनाओं का संधारण व संप्रेषण, ईवीएम सीलिंग आदि का व्यावहारिक व प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया। साथ ही मतदान केंद्र पर पॉलिंग एजेंट की उपस्थिति, केंद्र के 100 एवं 200 मीटर के दायरे में वर्जित गतिविधियों आदि के बारे में बताया। उल्लेखनीय है कि उपचुनाव के दौरान सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र में 8 महिला बूथ स्थापित किए जाएंगे, जिनका संचालन पूरी तरह से महिलाओं द्वारा ही किया जाएगा। होम वोटिंग के लिए नियोजित मतदान दलों का प्रशिक्षण 21 अक्टूबर को तथा माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण 22 अक्टूबर को माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय परिसर में होगा।

Similar News