Chittorgarh: होंडा सर्विस सेंटर में लगी भीषण आग, लाखों के नुकसान का अनुमान

By :  vijay
Update: 2024-10-20 16:10 GMT

चित्तौड़गढ़ रविवार दोपहर बाद शहर  के दुर्ग मार्ग स्थित सीके होंडा के सर्विस सेंटर में भीषण आग लग गई। आग लगने की वजह से लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। यह घटना रविवार को तब हुई जब सर्विस सेंटर बंद था और छत पर वेल्डिंग का कार्य चल रहा था। वेल्डिंग के दौरान भड़की चिंगारी के गिरने से आग लगने की संभावना जताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, आग लगने की घटना अपरान्ह चार बजे के आसपास की है। चित्तौड़गढ़ के निवासियों ने सर्विस सेंटर से धुएं का उठता हुआ गुबार देखा, जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने शटर पर लगे ताले तोड़ने का प्रयास किया, जिससे अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसके बाद लोगों ने दमकल विभाग और सर्विस सेंटर के कर्मचारियों को सूचना दी।

Similar News