बम डिफ्यूज के लिए विस्फोट, थर्रा गया बीकानेर

Update: 2025-07-17 03:46 GMT

बीकानेर । जिले के महाजन फिल्ड फायरिंग रेंज में मिले दो जिंदा बम को सेना और पुलिस ने मिलकर डिफ्यूज कर दिया है।  बम डिफ्यूज के लिए विस्फोट किया गया तो आसपास का क्षेत्र थर्रा गया।

कंवरसेन लिफ्ट नहर किनारे करीब तीन माह पहले मिले दो जिंदा बम को सेना के बम निरोधक दस्ते ने कड़ी सुरक्षा के बीच डिफ्यूज कर दिया। बम के तेज धमाके से महाजन क्षेत्र थर्रा गया। बम डिफ्यूज के दौरान महाजन पुलिस व सेना के जवान उपस्थित रहे। 

Similar News