उदयपुर, । भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती सुशासन दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिले के सभी राजकीय कार्यालयों एवं राजकीय उपक्रमों में अधिकारियों - कर्मचारियों सुशासन शपथ दिलाई जाएगी। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि इस अवसर पर स्वर्गीय श्री वाजपेई जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पण तथा सुशासन शपथ दिलाने की गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इस हेतु समस्त विभागों को दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं।