परीक्षाओं का महाकुंभ! 12 फरवरी से बोर्ड और 7 मार्च से लोकल परीक्षाएं, 30 मार्च को आएगा रिजल्ट

Update: 2026-01-16 01:49 GMT

 

​राजसमंद जिले में इस बार शैक्षणिक सत्र का समापन बेहद व्यस्त रहने वाला है। शिक्षा विभाग ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं के साथ-साथ कक्षा 9वीं और 11वीं की स्थानीय परीक्षाओं का टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। पहली बार ऐसा हो रहा है जब बोर्ड और लोकल परीक्षाएं एक ही महीने के अंतराल में आयोजित की जा रही हैं।

​प्रमुख तिथियां और शेड्यूल:

​10वीं और 12वीं बोर्ड: परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू होंगी।

​8वीं बोर्ड: परीक्षाएं 19 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित की जाएंगी।

​9वीं और 11वीं (लोकल): परीक्षाएं होली के बाद 7 मार्च से 19 मार्च तक चलेंगी।

​तृतीय परख: बोर्ड परीक्षाओं से पहले 27 और 28 जनवरी को टेस्ट आयोजित होंगे।

​परिणाम और नया सत्र: परीक्षाओं का परिणाम 30 मार्च को जारी होगा और 1 अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो जाएगा।

​एक दिन में देने होंगे दो पेपर

​इस बार का शेड्यूल काफी टाइट रखा गया है। नौवीं और ग्यारहवीं के छात्रों को कुछ दिन एक ही दिन में दो पेपर देने पड़ सकते हैं। विभाग ने व्यवस्था इस तरह की है कि सुबह के सत्र में बोर्ड परीक्षा आयोजित होगी, जबकि दोपहर के सत्र में लोकल परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 12वीं बोर्ड के पांच मुख्य पेपर भी लोकल परीक्षाओं के साथ ही संपन्न होंगे।

​NCERT पैटर्न पर आधारित परीक्षा

​शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस बार पूरी परीक्षा प्रणाली NCERT पैटर्न पर आधारित होगी। समय पर परिणाम घोषित कर नए सत्र को 1 अप्रैल से शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान न हो।

​भीलवाड़ा हलचल: शिक्षा जगत और परीक्षाओं से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें।

Similar News

​जयपुर/भीलवाडा ​राजस्थान में पिछले कई दिनों से जारी शीतलहर और कोहरे का सितम अब कम होने वाला है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, शनिवार (17 जनवरी) से राज्य में चल रही बर्फीली उत्तरी हवाएं कमजोर पड़ेंगी, जिससे दिन और रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा होने की संभावना है। ​फतेहपुर रहा सबसे ठंडा, हनुमानगढ़ में स्कूलों की छुट्टी ​पिछले 24 घंटों में शेखावाटी क्षेत्र और उत्तरी राजस्थान में सर्दी का प्रचंड रूप देखने को मिला: ​जमाव बिंदु के पास पारा: सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे कम रहा। ​स्कूलों में अवकाश: भीषण ठंड और कोहरे को देखते हुए हनुमानगढ़ कलेक्टर ने कक्षा 5 तक के बच्चों की छुट्टियां 16 और 17 जनवरी तक बढ़ा दी हैं। ​ओस बनी बर्फ: कई इलाकों में अलसुबह खेतों और वाहनों पर ओस की बूंदें जमी हुई नजर आईं, जिससे फसलों (विशेषकर सरसों) को नुकसान की आशंका जताई जा रही है। ​भीलवाड़ा और अन्य शहरों का हाल ​पश्चिमी राजस्थान में धूप निकलने से दिन के तापमान में सुधार हुआ है, लेकिन सुबह-शाम अभी भी ठिठुरन बरकरार है। ​भीलवाड़ा: यहाँ अधिकतम तापमान 25.2°C और न्यूनतम 5.6°C दर्ज किया गया। ​प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान: अलवर और सीकर (1°C), नागौर (2.3°C), करौली (2°C), और जयपुर (7.6°C) रहा। ​आगामी दिनों का पूर्वानुमान: दो पश्चिमी विक्षोभ होंगे सक्रिय ​मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार: ​17-18 जनवरी: एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे उत्तरी और पश्चिमी राजस्थान में बादल छा सकते हैं और रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी। ​22-24 जनवरी: एक और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है। इसके प्रभाव से राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है, जिससे सूखे की मार झेल रही फसलों को राहत मिल सकती है। ​भीलवाड़ा हलचल: मौसम के बदलते मिजाज और खेती-किसानी से जुड़ी हर अपडेट के लिए जुड़े रहें हमारे साथ।